Prince Murder Case: गुरुग्राम के 4 पुलिसकर्मियों पर चलेगा मुकदमा, CBI सेशन कोर्ट में होगी सुनवाई

Prince Murder Case: साल 2017 में गुरुग्राम में दूसरी कक्षा के छात्र की हत्या के मामले में गलत जांच करने वाले आरोपियों के खिलाफ गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले को सीबीआई सेशन कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है। जानें पूरा मामला...

Updated On 2025-08-09 16:20:00 IST
प्रिंस हत्याकांड मामले में 4 पुलिसकर्मियों पर चलेगा मुकदमा।

Prince Murder Case: गुरुग्राम में हुए प्रिंस हत्याकांड में बड़ा अपडेट सामने आया है। अब इस मामले में गुरुग्राम के 4 पुलिसकर्मियों पर सीबीआई के सेशन कोर्ट में केस चलेगा। आरोप है कि इन पुलिसकर्मियों ने प्रिंस हत्याकांड में गलत तरीके से जांच की थी। गुरुवार को इस मामले में सीबीआई की निचली अदालत में सुनवाई हुई, जिसके बाद मुकदमा सेशन कोर्ट में भेज दिया गया।अब इस मामले की सुनवाई 21 अगस्त को होगी।

वहीं, इस मामले में आरोपित 3 पुलिसकर्मियों ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी, जिसमें उन्होंने निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी थी। याचिका में कहा गया कि बिना सरकार की मंजूरी के कोर्ट ने मुकदमा चलाने के निर्देश दिए हैं। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इन चारों पुलिसकर्मियों पर मुकदमा चलाने के लिए सरकार से मंजूरी दी जा चुकी है। इस मामले में 28 अगस्त को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी।

एक ही दिन में सुना जाएगा पूरा केस

प्रिंस हत्याकांड मामले में कोर्ट में सुनवाई काफी लंबे समय से हो रही है। इसके चलते कोर्ट ने सुनवाई में तेजी लाने का फैसला लिया है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि जिस दिन इस केस की लिस्टिंग की जाएगी, उस दिन सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक सिर्फ इसी केस को सुनवाई होगी। हालांकि यह आदेश अगले महीने यानी सितंबर से लागू होगा। बता दें कि इस मामले का ट्रायल जनवरी 2023 में शुरू हुआ था, लेकिन अभी तक 123 गवाहों में से सिर्फ 21 के ही बयान दर्ज किए गए। इसको लेकर पीड़ित के परिजनों ने भी नाराजगी जताई है।

12 सितंबर को होगी सुनवाई

इस मामले के ट्रायल में तेजी लाने के लिए एडिशनल सेशन जज पुनीत अग्रवाल की अदालत में ट्रांसफर किया गया है। मामले की अगली सुनवाई 12 सितंबर को होगी, जिस दिन से नया आदेश लागू किया जाएगा। अदालत ने सीबीआई को निर्देश दिए हैं कि इस दिन ज्यादा से ज्यादा गवाहों को पेश किया जाए। कोर्ट ने कहा कि एक दिन कम से कम 4 लोगों की गवाही होनी चाहिए।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, यह पूरा मामला 8 सितंबर 2017 का है। इस दिन गुरुग्राम के एक स्कूल में बेहद खौफनाक घटना हुई थी। स्कूल के टॉयलेट में दूसरी कक्षा के छात्र की हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप उसी स्कूल के एक छात्र पर लगा, जो 11वीं कक्षा में पढ़ता था। उस दौरान आरोपी छात्र नाबालिग था। सीबीआई ने नवंबर 2017 में आरोपी छात्र को पकड़ा, जिसके 64 महीने बाद जनवरी 2023 में उसके खिलाफ आरोप तय किए गए। यह मामला अभी तक चला आ रहा है। पिछले डेढ़ साल से मामले की सुनवाई की जा रही है, लेकिन अब इसे जल्द ही खत्म करने पर विचार किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News