Police Encounter: गुरुग्राम में बदमाशों और STF के बीच मुठभेड़, रोहित गोदारा गैंग के 2 शूटरों को लगी गोली
Gurugram Police Encounter: गुरुग्राम में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
गुरुग्राम में पुलिस बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़।
Gurugram Police Encounter: गुरुग्राम में बीती देर रात सेक्टर 10 में बहादुरगढ़ पुलिस की STF टीम की रोहित गोदारा गैंग के शूटरों के साथ मुठभेड़ हो गई। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया है। जब बदमाशों ने पुलिस को देखा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चला दी। मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए।
बता दें कि यह कार्रवाई रेवाड़ी में इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर पर गोली चलाने के मामले में की गई है। घायल बदमाशों की पहचान शूटर नितिन और यशपाल के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों बदमाश कुख्यात लॉरेंस गैंग से जुड़े रोहित गोदारा के लिए काम करते हैं।
दोनों बदमाशों के पैर में लगी गोली
पुलिस के मुताबिक, बहादुरगढ़ STF को सूचना मिली थी कि बदमाश गुरुग्राम में छिपे हुए हैं। बीती देर रात पुलिस और STF टीम ने सेक्टर-10 में पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी। नितिन और यशपाल दोनों ने पुलिस को देखकर उन पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी गोली चला दी। फायरिंग के दौरान दोनों शूटरों के पैरों में गोली लग गई और वह घायल हो गए। पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया।
पिस्तौल और कारतूस बरामद
STF के अधिकारियों के मुताबिक, बदमाशों को सरेंडर करने की चेतावनी दी गई थी। लेकिन वह नहीं मानें और फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि ठीक हो जाने के बाद दोनों बदमाशों से पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 2 अवैध पिस्तौल और कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस का कहना है कि यह पूरी कार्रवाई बीते दिन हुई मुठभेड़ से जुड़ी है,जिसमें एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा मुठभेड़ इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर के पैर में भी गोली लग गई थी, जिन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
हरियाणा समेत दूसरे राज्यों में दर्ज हैं केस
STF का कहना है कि नितिन और यशपाल पर हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में कईं मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि रोहित गोदारा कनाडा से सारे अपराधों को अंजाम दिया है। रोहित गोदारा लॉरेंस बिश्नोई का सहयोगी बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ करके मामले का खुलासा करेगी।