Gurugram Police: गुरुग्राम पुलिस ने सुलझाई सीनियर कर्मचारी की हत्या की गुत्थी, प्रेमी-प्रेमिका गिरफ्तार
Gurugram Police: गुरुग्राम पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए एक कपल को गिरफ्तार किया है। जानें आखिर उन्होंने उसकी हत्या क्यों की?
गुरुग्राम में व्यक्ति की हत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Gurugram Police: गुरुग्राम पुलिस ने हत्या की एक बड़ी गुत्थी को सुलझा है। पुलिस ने इस केस में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि एक कपल लिव-इन में रह रहा था। इनमें से लड़के के सीनियर सहकर्मचारी उसकी गर्लफ्रेंड से दोस्ती कराने की बात कर रहा था। इसके कारण लड़के को गुस्सा आ गया और उसने इस वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई। युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर 40 साल के सहकर्मी की बेरहमी से हत्या कर दी थी। वहीं मृतक की पहचान सोनपाल के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 40 साल है। सोनपाल पिछले 4 अक्टूबर 2025 को गायब हो गया था। इसके बाद पुलिस ने 13-14 नवंबर के बीच सोनपाल की हत्या के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
दोनों आरोपी गिरफ्तार?
इस हत्या के आरोप में पुलिस ने 26 साल के कौशल के साथ उसकी 19 साल की प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मृतक सोनपाल और आरोपी कौशल एक ही कंपनी में काम करते थे। कौशल ने बताया कि सोनपाल उसकी लिव-इन पार्टनर भावना से दोस्ती करने का दबाव बना रहा था। इस वजह से दोनों आरोपी सोनपाल से नाराज हो गए।
कहां की हत्या?
इसके बाद आरोपी कौशल और भावना मृतक सोनपाल को बाइक पर बिठाकर मथुरा घुमाने ले गए। इस बीच यह लोग सोनपाल को केएमपी होते हुए कोसी बॉर्डर ले गए। जहां दोनों आरोपियों ने सोनपाल के सिर पर हेलमेट से बार किया और आरोपी ने कौशल ने 7 से 8 बार चाकू से बार करके हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियों द्वारा वारदात में इस्तेमाल किए गए चाकू हेलमेट और बाइक को भी जब्त कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने मृतक के शव को भी कोसी नदी के बॉर्डर से बरामद कर लिया है।