Police Encounter: गुरुग्राम में पुलिस-बदमाश के बीच मुठभेड़, मोस्ट वॉन्टेड अपराधी 'श्रवण' समेत 3 गिरफ्तार
Gurugram Police Encounter: गुरुग्राम में पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाश श्रवण और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
गुरुग्राम में पुलिस बदमाश के बीच मुठभेड़ में 3 बदमाश गिरफ्तार।
Gurugram Police Encounter: गुरुग्राम में बीती देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने कुख्यात बदमाश श्रवण को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौक पर पहुंचकर बदमाश को पकड़ने की कोशिश की लेकिन बदमाश ने गोली चला दी, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग कर दी, जिसकी वजह से बदमाश श्रवण क पैर में गोली लग गई और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
पुलिस ने बदमाश को कैसे पकड़ा ?
जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम के वजीरपुर गांव में क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात बदमाश श्रवण अपने साथियों के साथ वजीरपुर गांव में छिपा हुआ है। पुलिस रात करीब 10:30 बजे गांव पहुंची और बदमाश को घेर लिया, इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग शुरु हो गई है। फायरिंग के दौरान बदमाश को पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर वहीं गिर गया। पुलिस ने श्रवण को पकड़कर तुरंत अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। पुलिस ने मुठभेड़ में दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
बदमाश पर 25 से ज्यादा मामले दर्ज
पुलिस जांच में सामने आया है कि श्रवण मूल रूप से राजस्थान के तिजारा का रहने वाला है। बदमाश श्रवण पर हत्या, डकैती, लूट और अवैध हथियार रखने जैसे 25 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। गुरुग्राम समेत दूसरे राज्यों की पुलिस काफी लंबे समय से श्रवण की तलाश कर रही थी, अब पुलिस ने बदमाश को उसके 2 साथियों समेत पकड़ लिया है।