Trolley Accident: गुरुग्राम में ट्राले की चपेट में आने से कॉन्सटेबल की मौत, आरोपी ड्राइवर फरार
Gurugram Trolley Accident: गुरुग्राम सड़क हादसे में कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरु कर दी है।
गुरुग्राम सड़क हादसे में कॉन्स्टेबल की मौत।
Gurugram Trolley Accident: गुरुग्राम में आज 20 नवंबर वीरवार को तेज रफ्तार ट्राले की चपेट में आने से कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब मृतक नाके पर चेकिंग कर रहा था। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस का कहना है कि चालक के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पूरा मामला गुरुग्राम के ग्वाल पहाड़ी इलाके का बताया जा रहा है। मृतक की पहचान कॉन्स्टेबल अजय कुमार के तौर पर हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि ग्वाल पहाड़ी इलाके में नाके पर चेकिंग की जा रही थी। उस दौरान अजय एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी को चेक कर रहे थे। उस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्राले ने पिकअप को टक्कर मार दी, जिसकी चपेट में कॉन्स्टेबल अजय कुमार आ गए। हादसे के बाद आरोपी ट्राले समेत चालक मौके से भाग गया। बताया जा रहा है कि हादसे में अजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस चालक के खिलाफ किया केस दर्ज
पुलिस जांच में सामने आया है कि अजय रेवाड़ी के कुमरौदा जाटूसाना के रहने वाले थे। साल 2019 में वह पुलिस फोर्स में तैनात हुए थे। इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने ट्राले के नंबर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया गया है। इस मामले में आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।