Gurugram Police: महिला से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस के हत्थे चढ़ा बाउंसर, दिल्ली के हौजखास से गिरफ्तार

Gurugram Police: गुरुग्राम पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में बाउंसर को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Updated On 2025-09-11 18:40:00 IST

गुरुग्राम में बाउंसर गिरफ्तार। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Gurugram Police: गुरुग्राम पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ करने और पीड़िता को रेप की धमकी देने के मामले में एक आरोपी बाउंसर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने दिल्ली के हौजखास से आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 19 साल के प्रकाश के तौर पर हुई है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अब तक 5 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

बताया जा रहा है कि आरोपी बसंत कुंज के मुनिरका गांव का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि घटना 8 जून की है। पीड़िता ड्यूटी से वापस घर लौट रही थी। उस दौरान मिराज क्लब के बाउंसर्स और स्टाफ ने उसे देखकर अश्लील टिप्पणी कीं थी। पीड़िता ने आरोप लगाया था आरोपियों ने उसे होटल चलने की बात कही थी और जब उसने इस बात विरोध किया तो आरोपियों ने उसे रेप की धमकी तक दे डाली थी।

मालिक के साथ मारपीट
घटना के बाद पीड़िता ने अपने क्लब (ह्यूमन नाइट क्लब) के मालिक मामले की सूचना दी। जिसके बाद इस मामले को लेकर ह्यूमन नाइट क्लब के मालिक ने मिराज क्लब के मालिक और मैनेजर से बात करने गए, लेकिन उस दौरान मिराज क्लब के बाउंसर्स ने उनके साथ मारपीट करने लगे।आरोपियों में अनिल, रोहित, एकलव्य, प्रकाश और चार अन्य शामिल थे। इन सभी आरोपियों ने मालिक को जान से मारन की धमकी भी दी थी।

पुलिस पूछताछ में आरोपी प्रकाश ने बताया कि पीड़ितों द्वारा क्लब में आकर गाली-गलौज करने की वजह से उन्होंने मारपीट की। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Tags:    

Similar News