Tota Gang: गुरुग्राम में पुलिस की 'तोता गैंग' के खिलाफ कार्रवाई, सरगना समेत 3 बदमाश गिरफ्तार
Gurugram Police: गुरुग्राम में पुलिस ने तोता गैंग के 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
गुरुग्राम में 'तोता गैंग' के सरगना समेत 3 बदमाश गिरफ्तार।
Gurugram Police: गुरुग्राम पुलिस ने 'तोता गैंग' के सरगना सुनील समेत 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो पिस्टल, एक देसी कट्टा, सात कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि सुनील उर्फ तोता के खिलाफ पहले भी 20 से क्रिमिनल केस दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि सुनील पर आरोप है कि वह अपने साथियों को हथियार उपलब्ध कराकर लूट और दूसरी वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करके पूरे मामले का खुलासा करेगी।
जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-17 की पुलिस को देर रात सूचना मिली थी कि सेक्टर 37 पावर हाउस के पास कुछ बदमाश देखे गए हैं। पुलिस ने मौके पर छापेमारी करके तीनों बदमाश को पकड़ लिया। बदमाश की पहचान धनवापुर के रहने वाले 44 वर्षीय सुनील उर्फ तोता, लाखुवास के रहने वाले 29 वर्षीय संदीप और रोहित उर्फ कलिया के तौर पर हुई है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार का कहना है कि पूछताछ के दौरान पता लगा है कि आरोपी सुनील उर्फ तोता एक आदतन अपराधी है। सुनील पर अवैध हथियार के बल पर मारपीट, लूटपाट जैसे वारदातों का आरोप है।
लूटपाट की वारदात देना चाहते थे अंजाम
पुलिस पूछताछ के दौरान सुनील ने बताया कि उसने गुरुग्राम से ही अपने किसी दूसरे साथी से कब्जे में लिए गए हथियारों को खरीदा था। इन्हीं हथियारों को सुनील ने संदीप और रोहित उपलब्ध कराए थे। बताया जा रहा है कि पकड़े गए बदमाश अवैध हथियारों के बल पर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे।
तीनों अपराधियों पर दर्ज हैं मामले
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि सुनील उर्फ तोता पर हत्या, मारपीट, जान से मारने का प्रयास, चोरी व आर्म्स एक्ट के तहत 20 मामले दर्ज हैं। संदीप पर हत्या और धोखाधड़ी समेत 2 मामले दर्ज हैं। तीसरे अपराधी रोहित पर हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट, जान से मारने की धमकी जैसे 5 केस दर्ज हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।