Gurugram Murder Case: बहन की लव मैरिज से नाराज शख्स ने की तालिबानी स्टाइल में जीजा की हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार

Gurugram Murder Case: गुरुग्राम में एक शख्स ने अपने जीजा की बेरहमी से हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Updated On 2025-08-16 15:20:00 IST

गुरुग्राम में तालीबानी स्टाइल में शख्स की हत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Gurugram Murder Case: गुरुग्राम में बहन की लव मैरिज से गुस्साए भाई ने अपने जीजा की तालिबानी स्टाइल में हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने हत्या करने से पहले मृतक को किडनैप किया, फिर उसके दोनो हाथ बांधकर आंखों पर पट्टी बांध दी, और चाकू से तब तक गला रेता जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को अंसल के फॉर्म हाउस के पास पहाड़ियों में फेंक दिया। बता दें कि पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं मुख्य आरोपी की तलाश जारी है।

जानकारी के मुताबिक 6 जुलाई को पुलिस ने गुरुग्राम के अंसल फार्म हाउस के पास अरावली की पहाड़ियों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया था। शव के दोनों हाथ रस्सी से बंधे हुए थे, आंखों पर पट्टी बंधी थी और गर्दन चाकू से रेता हुई थी। मृतक के हाथ पर एक महिला का नाम लिखा हुआ था, जिसे पुलिस अहम कड़ी के तौर पर मामले की जांच कर रही थी। पुलिस ने  मृतक की पहचान के लिए शव को 72 घंटे तक पोस्टमॉर्टम हाउस में रखा था, लेकिन शव की पहचान को लेकर कोई दावा ना होने पर लावारिस शव मानते हुए उसका अंतिम संस्कार करवा दिया था।

7 जुलाई को दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट
मर्डर के अगले दिन यानी 7 जुलाई को फरीदाबाद के बल्लभगढ़ थाने में समीर नाम के युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। गुरुग्राम पुलिस को जब इस बारे में पता लगा, तो उन्होंने गुमशुदा युवक के परिजनों को शव की तस्वीर भेजी, जिसके बाद शव की पहचान समीर के तौर पर हुई है। समीर 22 साल का था और वह उत्तर प्रदेश के मऊ का रहने वाला था। समीर फरीदाबाद की प्राइवेट कंपनी में काम करता था।

मोबाइल रिकॉर्ड से हुआ खुलासा
पुलिस ने समीर का मोबाइल रिकॉर्ड खंगाला, जिसमें पत्नी के परिजनों से फोन पर बात करने की पुष्टि हुई। जिसके बाद पुलिस को शक हुआ कि लड़की के परिवारवालों ने हत्या की है। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने महेश (35) को गुरुग्राम से, रामसदन उर्फ विक्की (38) और उसकी पत्नी लीला देवी (38) को राजस्थान के भिवाड़ी से, तथा अलीम खान को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड सोनू अब तक फरार है। पूछताछ के दौरान सभी आरोपियों ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया।

आरोपी 4 दिन की रिमांड पर
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार का कहना है कि इस मामले में गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने सभी पकड़े गए आरोपियों को 4 दिन की रिमांड पर लिया है।

Tags:    

Similar News