Delhi-Jaipur Highway: दिल्ली-जयपुर हाईवे किनारे अब नहीं दिखेगा कचरा, 20 Km एरिया में तैनात होगी टीम, नया टेंडर जारी

Delhi-Jaipur Highway: गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे किनारे पर कचरे को साफ किया जाएगा। इस कड़ी में हाईवे के किनारे सफाईकर्मी और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टीम तैनात होगी। इसे लेकर नया टेंडर भी जारी किया गया है।

Updated On 2025-06-29 15:44:00 IST

गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे के किनारे पर कचरे को साफ किया जाएगा।

Delhi-Jaipur Highway: गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे किनारे पर सफाई व्यवस्था को लेकर निगम की ओर से फैसला लिया गया है। दरअसल हाईवे के दोनों ओर बने GVP यानी कचरा संवेदनशील प्वाइंटों की नियमित सफाई के लिए 6 महीने का नया टेंडर जारी किया गया है। इस टेंडर के तहत हाईवे के किनारे करीब 20 किलोमीटर एरिया में सफाईकर्मी और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टीमें तैनात की जाएंगी, जो हर रोज कूड़ा उठाने का काम करेगी।

इन जगहों पर होता है ज्यादा कचरा
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-जयपुर हाईवे से रोज लाखों लोग गुजरते हैं, ऐसे में किनारों पर फैले हुए कचरे और मलबे की वजह से शहर की इमेज पर गलत असर होता है। नगर निगम ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए खास तरह का अभियान शुरु कर दिया है। ऐसा कहा जाता है कि गुरुग्राम में सेक्टर 31, इफको चौक, सिग्नेचर टावर, राजीव चौक ग्रीन बेल्ट, राज नगर, नाहरपुर रूपा, खांडसा, खेड़कीदौला और नरसिंहपुर ऐसी जगह है, जहां हाईवे किनारे मलबा और कचरे के ढेर नजर आते हैं। ऐसी जगहों को चिह्नित करके एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

लापरवाही करने पर लगेगा जुर्माना
नगर निगम के एक्सईएन सुंदर श्योराण के मुताबिक हाईवे के दोनों तरफ विशेष टीम तैनात की जाएगी। यह टीम कचरा साफ करने का काम करेगी। निगम की इस पहल से शहर स्वच्छ और सुंदर बनेगा। लापरवाही बरतने पर एजेंसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया जाएगा।

Tags:    

Similar News