Gurugram Fraud: गुरुग्राम में मोबिक्विक वॉलेट में 40 करोड़ रुपये से ज्यादा का फ्रॉड, पुलिस के हत्थे चढ़े 6 आरोपी
Gurugram MobiKwik Wallet Fraud: गुरुग्राम में 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
गुरुग्राम में 40 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Gurugram MobiKwik Wallet Fraud: गुरुग्राम से करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गुरुग्राम में बेस्ड डिजिटल पेमेंट कंपनी मोबिक्विक वॉलेट में 40 करोड़ से ज्यादा का फ्रॉड हुआ था। पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि इस धोखाधड़ी में कंपनी के कुछ अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल थे। पुलिस का कहना है कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से पूछताछ करके पूरे मामले का खुलासा करेगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी के लीगल एडवाइजर बालकिशन लाधानिया की ओर से इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। बालकिशन ने सेक्टर 53 थाने में पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 12 सितंबर को बैंक खातों की जांच करते समय उन्हें कुछ संदिग्ध लेन-देन मिले थे। जब इसकी जांच की गई तो सामने आया कि कुछ मोबिक्विक वॉलेट की गड़बड़ी के चलते ग्राहक इसका फायदा उठाते हुए गलत इस्तेमाल करते हैं।
कैसे हो रही धोखाधड़ी
पूछताछ के दौरान बालकिशन ने बताया कि UPI से ट्रांजैक्शन के दौरान अगर वो फेल हो जाता है, तो पैसे दूसरे खाते में नहीं जाते हैं, लेकिन तकनीकी समस्या के चलते फेल हुई ट्रांजैक्शन का पैसा लोगों के खातों में जमा हो रहा था। इसके अलावा कई लोगों के अपने वॉलेट में मौजूदा पैसे से भी ज्यादा पैसे ट्रांसफर हो रहे थे। इस तरह की लेनदेन की वजह से कंपनी को करीब 40 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। बालकिशन ने बताया कि धोखे की नीयत से फ्रॉड को अंजाम दिया गया है।
कंपनी से बैंक की जानकारी मांगी
इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) 2023 की धारा 314 और 318(4) के तहत केस दर्ज किया गया है। इस मामले में कंपनी द्वारा भी जांच की जा रही है। थाना प्रभारी रामबीर सिंह का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है, इस मामले में कंपनी से डॉक्यूमेंट्स और बैंक की जानकारी मांगी गई है। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ करके पता लगाया जाएगा कि उन्होंने इतने बड़े फ्रॉड को किस तरह अंजाम दिया है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।