Gurugram Metro: गुरुग्राम मेट्रो में नए रूट जोड़ने की तैयारी, जानिए कौन से इलाके होंगे शामिल, कहां-कहां बनेंगे कॉरिडोर?
Gurugram Metro: गुरुग्राम मेट्रो के विस्तार HMRTC की ओर से जिले में ट्रैफिक सर्वे करवाया जाएगा। इस सर्वे में जांच की जाएगी कि शहर के किन-किन हिस्सों तक मेट्रो पहुंच सकती है।
गुरुग्राम मेट्रो विस्तार के लिए होगा ट्रैफिक सर्वे
Gurugram Metro Expansion: हरियाणा में गुरुग्राम मेट्रो के विस्तार की योजना बनाई गई है। इसके लिए हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (HMRTC) की ओर से जिले में ट्रैफिक सर्वे करवाया जाएगा। इस सर्वे में जांच की जाएगी कि शहर के किन-किन हिस्सों तक मेट्रो पहुंच सकती है। HMRTC ने रविवार को ट्रैफिक सर्वे के लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं।
इसमें कंपनियां 7 जुलाई तक आवेदन कर सकती हैं, जिसके बाद नीलामी के जरिए टेंडर आवंटित किए जाएंगे। यह सर्वे पूरा होने के बाद आगे की योजना बनाई जाएगी। जानकारी के मुताबिक, यह सर्वे 4 महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा।
इन रूटों पर मेट्रो चलाने की योजना
गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार के तहत योजना बनाई गई है कि मिलेनियम सिटी सेंटर से ओल्ड गुरुग्राम के सेक्टर और कॉलोनियों से होते हुए उद्योग विहार और DLF साइबर सिटी तक मेट्रो चलाई जाएगी। इसके अलावा वाटिका चौक से पचगांव तक, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड से मिलेनियम सिटी सेंटर होते हुए सेक्टर-5, भोंडसी से रेलवे स्टेशन और मानेसर से पटौदी रोड होते हुए न्यू कॉलोनी मोड़ तक मेट्रो का संचालन करने की योजना बनाई जा चुकी है।
HMRTC के मुताबिक, अभी सभी रूटों को मिलाकर कुल 177 किमी तक मेट्रो चलाने की योजना तैयार की गई है। अब कंप्रेसिव मोबिलिटी मैनेजमेंट प्लान के तहत आने वाले गुरुग्राम-मानेसर अर्बन कॉम्प्लेक्स में रह रहे लोगों को मेट्रो से जोड़ने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए ट्रैफिक सर्वे करवाने का फैसला लिया गया है।
इन जगहों को भी कनेक्ट करने का प्लान
इसके अलावा द्वारका एक्सप्रेसवे के आसपास कई सेक्टरों को भी मेट्रो नेटवर्क से जोड़ा जा सकता है। एक्सप्रेसवे के पास सेक्टर-81 से 115 तक कई सेक्टर डेवलप हो चुके हैं। इन सेक्टरों में लाखों की संख्या में मकान और फ्लैट बन चुके हैं, जहां पर लोगों ने रहना भी शुरू कर दिया है। ऐसे में द्वारका एक्सप्रेसवे पर मेट्रो विस्तार करने से लाखों लोगों को लाभ होगा।
2 कॉरिडोर बनाने का भी प्रस्ताव
गुरुग्राम मेट्रो के लिए 2 नए कॉरिडोर बनाने का भी प्रस्ताव है। अधिकारियों के मुताबिक, पहला कॉरिडोर भोंडसी से गुरुग्राम रेलवे स्टेशन तक 17 किमी लंबी होगी। यह मेट्रो लाइन वाटिका चौक, सुभाष चौक, राजीव चौक, सदर बाजार और गुरुग्राम बस स्टैंड से होते राजीव चौक पर प्रस्तावित दिल्ली-गुड़गांव-अलवर आरआरटीएस कॉरिडोर से जुड़ेगी।
इसके अलावा दूसरा कॉरिडोर दूसरे कॉरिडोर की लंबाई 13.6 किलोमीटर होगी, जो गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड से सेक्टर-5 तक होगा। जानकारी के मुताबिक, यह मेट्रो लाइन शीतला माता रोड अलाइनमेंट के बाद मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन, सिग्नेचर टावर क्रॉसिंग, राणा प्रताप चौक और अतुल कटारिया चौक से होकर गुजरेगा। इन जगहों पर स्टॉपेज बनाने की योजना है।