Power Cut: गुरुग्राम के इन इलाकों में 5 दिन तक बिजली रहेगी गुल, यहां पढ़ें पूरा शेड्यूल

Gurugram Power Cut: गुरुग्राम के मानेसर में कल से बिजली सप्लाई नहीं हो पाएगी। इसे लेकर बिजली विभाग ने शेड्यूल जारी कर दिया है।

Updated On 2025-11-01 18:17:00 IST

गुरुग्राम में बिजली रहेगी बाधित। (प्रतीकात्मक तस्वीर) 

Gurugram Power Cut: गुरुग्राम के मानेसर एरिया में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS)मेट्रो प्रोजेक्ट के निर्माण काम के चलते बिजली लाइनों को शिफ्ट किया जा रहा है। बिजली लाइन शिफ्ट होने के कारण अगले कुछ दिनों तक अलग-अलग इलाकों में बिजली सप्लाई नहीं हो पाएगी, जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसे लेकर बिजली विभाग की ओर से शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।

बिजली विभाग द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, RRTS को लेकर बिजली लाइनों को इसलिए शिफ्ट किया जा रहा है, ताकि निर्माण कार्य में किसी तरह की कोई समस्या सामने ना आए। विभाग ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि वह अपने जरूरी उपकरणों को पहले से चार्ज कर लें, साथ ही बिजली बैकअप की व्यवस्था का भी इंतजाम किया जा सकता है, ताकि बिजली गुल के वक्त असुविधा से बचा जा सके।

कौन से इलाके होंगे प्रभावित ?

  • शेड्यूल में बताया गया है कि रामपुरा फीडर पर 2 नवंबर से 6 नवंबर तक सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक बिजली सप्लाई नहीं होगी।
  • गुज्जर, शिकोहपुर और सियानों फीडर पर 4 नवंबर को सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक बिजली कटौती रहेगी।
  • मानेसर के सेक्टर-81, हल्दीराम, एयरकॉन, पिकॉडली, परपटी, नखडोला, काकरोला, नवादा और हयातपुर के फीडर पर 2 नवंबर को सुबह 7 बजे से लेकर 11 बजे तक और 9 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम साढ़े 4 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।



RRTS प्रोजेक्ट अहम फैसला

अधिकारियों का कहना है कि प्रोजेक्ट को तय समय में पूरा करने की कोशिश की जा रही है। काम पूरा होते ही बिजली सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। RRTS मेट्रो प्रोजेक्ट को एरिया की कनेक्टिविटी सुधारने और ट्रैफिक जाम कम करने के दिशा में अहम फैसला माना जा रहा है। स्थानीय लोगों ने विभाग से कहा है कि जब भी इस तरह की परियोजनाओं पर काम होता है, उस दौरान बिजली या दूसरी जरूरी जानकारी समय से पहले दी जानी चाहिए, ताकि वह इंतजाम कर सके।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News