Murder in Gurugram: गुरुग्राम में गला काटकर मुंशी की हत्या, पुलिस नाके से चंद कदम की दूरी पर हुई वारदात

Murder in Gurugram: गुरुग्राम में तेज धारदार हथियार से गला काटकर मुंशी की हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Updated On 2025-05-20 16:54:00 IST

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Murder in Gurugram: गुरुग्राम में सरेआम तेज धारदार हथियार से गला काटकर मुंशी की हत्या कर दी गई। इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। हमले के बाद घटनास्थल पर परिजन समेत आढ़ती और मुंशी पहुंच गए। जिसके बाद मामले के बारे में पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। इस वारदात से स्थानीय लोगों और व्यापारियों में काफी रोष है, सभी ने आरोपी को जल्द पकड़ने की मांग उठाई है।

देर रात तक घर नहीं लौटा मृतक
मामला गुरुग्राम के खांडसा मंडी इलाके का बताया जा रहा है। मृतक की पहचान सुभाष नगर में रहने वाले 42 साल के सतीश उर्फ छंगा के तौर पर हुई है। सतीश खांडसा मंडी में मुंशी का काम करता था। सतीश बीते दिन सुबह करीब 5 बजे काम पर गया था, इसके बाद दोपहर 2 बजे ड्यूटी के बाद वह घर वापस आ गया। लेकिन शाम 4 बजे के आस-पास सतीश अपनी गाड़ी में सवार होकर घर से चला गया, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा।

इसके बाद पुलिस को रात करीब 12 बजे सूचना मिली कि सतीश पर ओल्ड रेलवे रोड के पास RDS वाइन शॉप के नजदीक किसी अज्ञात व्यक्ति ने तेज धारदार हथियार से गर्दन पर हमला कर दिया है। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस को सूचित किया और सतीश को लावण्या अस्पताल खांडसा ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने सतीश को मृत घोषित कर दिया।

मृतक के भाई की शिकायत पर केस दर्ज

मामले के बारे में पता लगने पर मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस पूछताछ में मृतक के भाई मनोज ने बताया कि हमले के वक्त सतीश की गाड़ी स्टार्ट अवस्था में थी। मृतक के परिजन समेत स्थानीय लोगों ने भी आरोपी को जल्द पकड़ने की मांग की है। मृतक के भाई मनोज की शिकायत पर पुलिस ने आज आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

बताया जा रहा है कि जिस जगह वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे चंद कदम की दूरी पर पुलिस का नाका और पूर्व विधायक का कार्यालय है। इसके अलावा शराब का एक बड़ा ठेका भी है, जो देर रात तक खुल रहता है। ऐसे में इस वारदात ने एक बार फिर से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News