Bulldozer Action: गुरुग्राम में बुलडोजर एक्शन, चौड़ीकरण में बाधा बन रहे अवैध निर्माण हुए धराशायी
Bulldozer Action: गुरुग्राम के हीरो होंडा चौक से उमंग भारद्वाज चौक के बीच सड़क चौड़ीकरण का काम किया जाना है। इसके बीच में बाधा बन रहे अवैध निर्माणों को तोड़ा जा रहा है।
गुरुग्राम में बुलडोजर एक्शन।
Bulldozer Action: गुरुग्राम के हीरो होंडा चौक से उमंग भारद्वाज चौक तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है। हालांकि इसके बीच में कुछ अवैध निर्माण बाधा बन रहे थे। एनएचएआई दस्ते ने एक्शन लेते हुए हीरो होंडा चौक पर बुलडोजर एक्शन लिया और कई अवैध निर्माणों को मिनटों में धराशायी कर दिया। बता दें कि बुलडोजर एक्शन के समय पर पटौदी के तहसीलदार रोहतास सिंह ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार, दोपहर लगभग 12 बजे एनएचआई का तोड़फोड़ दस्ता हीरो होंडा चौक पर पहुंचा। यहां पर एक गिफ्ट गैलेरी का संचालन किया जा रहा था। एनएचआई ने दुकान लगाने वालों को सामान हटाने के लिए आधे घंटे का समय दिया और फिर तीन बुलडोजर से तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू कर दी।
एनएचएआई के एक अधिकारी ने बताया कि 100 करोड़ रुपए की लागत से सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है। हालांकि इसके बीच में 20 अवैध निर्माण आ रहे हैं, जिन्हें तोड़ा जा रहा है। इनमें कादीपुर इंक्लेव और सरस्वती इंक्लेव कॉलोनी के भी कुछ मकान शामिल हैं। इन मकानों को भी तोड़ा जाएगा।
बता दें कि गुरुग्राम के हीरो होंडा चौक से उमंग भारद्वाज चौक तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है। इसमें 100 करोड़ रुपए की लागत लगेगी। 100 करोड़ रुपए से बिजली, पानी और सीवर की पाइपलाइन डाली और बदली जाएंगी। इस योजना के तहत उमंग भारद्वाज चौक पर फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। तीन-तीन लेन और सर्विस रोड को दो-दो लेन चौड़ा बनाने की योजना है। एनएचएआई की योजना के अनुसार, भारद्वाज चौक पर फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा।
दिल्ली-एनसीआर में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर काम कर रहा है। इसमें सड़कों का निर्माण, सड़कों का विस्तार, एक्सप्रेसवे का निर्माण आदि शामिल हैं।