Gurugram Fire: गुरुग्राम के फर्नीचर शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

Gurugram Fire Case: गुरुग्राम में फर्नीचर के शोरूम में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Updated On 2025-10-21 14:05:00 IST

गुरुग्राम के फर्नीचर शोरूम में लगी आग।

Gurugram Fire Case: गुरुग्राम में आज रात करीब 12 बजकर 40 मिनट पर फर्नीचर शोरूम में आग लग गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। बताया जा रहा है कि दमकल विभाग ने 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। हालांकि पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला गुरुग्राम के अतुल कटारिया चौक का बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि अतुल कटारिया चौक पर कृष्णा फर्नीचर शोरूम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिस पर अब काबू पा लिया गया। पुलिस पूछताछ में फायर ऑफिसर नरेंद्र कुमार ने कहा, 'हमें दुकानों में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सबसे पहले घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां भेजी गईं थी। लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी फायर स्टेशन को अलर्ट कर दिया गया और एक्स्ट्रा गाड़ियां मौके पर बुलाईं गईं। बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर 20 से ज्यादा दमकल गाड़ियों ने मिलकर आग बुझाई और आसपास की दुकानों को बचा लिया।'

शोरूम का मुख्य हिस्सा जला 

पुलिस का कहना है कि आग लगने से शोरूम का मुख्य हिस्सा पूरी तरह जल गया है, जिसकी वजह से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं बेसमेंट और ऊपरी मंजिलों का सामान सुरक्षित रखा हुआ है। गनीमत रही कि इस घटना से कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में शॉर्ट सर्किट और सेफ्टी उपायों की जांच शुरू हो चुकी है,ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News