Engineer Couple Suicide: गुरुग्राम के इंजीनियर कपल सुसाइड केस में नया खुलासा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोले राज
Gurugram Engineer Couple Suicide: गुरुग्राम में इंजीनियर कपल सुसाइड केस में शवों का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नए खुलासे हुए हैं।
गुरुग्राम में इंजीनियर कपल सुसाइड केस में नया खुलासा।
Gurugram Engineer Couple Suicide: गुरुग्राम में IT इंजीनियर कपल अजय कुमार अग्रहरि और स्वीटी शर्मा के शवों का पोस्टमार्टम हो चुका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि स्वीटी के शरीर पर न केवल गला दबाने के निशान मिले हैं, बल्कि हाथ-पैर और शरीर के दूसरे हिस्सों पर भी गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं।
ऐसे में संभावना है कि स्वीटी का गला घोंटने से पहले आरोपी पति ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की होगी। इस मामले में स्वीटी के भाई आकाश शर्मा ने अपने मृतक जीजा अजय के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करवाया है, लेकिन अजय ने सुसाइड कर लिया, ऐसे में FIR दर्ज होने के बाद क्लोजर रिपोर्ट फाइल होने की संभावना है।
स्वीटी ने मां को किया था फोन
बता दें कि स्वीटी और अजय दोनों के शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है। स्वीटी के परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार गुरुग्राम में कर दिया है, जबकि अजय के परिजन उसका शव लेकर प्रयागराज चले गए हैं, जहां पर उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पुलिस जांच में सामने आया है कि अजय का बड़ा भाई विनय सरकारी कॉन्ट्रेक्टर हैं।
बीते दिनों रविवार को अजय और स्वीटी उनसे मिलने गए थे। घर वापस लौटने के बाद स्वीटी ने अपने मायके कॉल करके अपनी मां से बात की थी। पुलिस पूछताछ में मृतका की मां ने बताया कि स्वीटी ने उनसे फोन पर कहा था कि वह शाम को उनसे बात करेगी। इसके बाद स्वीटी ने फोन काट दिया। मां का कहना है कि स्वीटी ने शाम को कॉल नहीं किया, लेकिन देर शाम को स्वीटी और अजय की मौत की खबर मिली थी।
दोनों IT कंपनी में साथ करते थे काम
परिजनों का कहना है कि स्वीटी और अजय IT कंपनी के एक ही ऑफिस में साथ काम करते थे। दोनों ने साल 2023 में लव मैरिज की थी, लेकन शादी के बाद सब बदल गया। ऑफिस के चलते दोनों एक-दूसरे को समय नहीं दे पाते थे। कभी डिनर लेट होने पर, तो कभी छोटी-छोटी बातों पर दोनों के बीच झगड़ा होता था। परिजनों ने बताया कि स्वीटी ने उनसे इस बारे में कहा था कि अजय और उसका झगड़ा होता है। यहां तक कि अजय स्वीटी के साथ मारपीट करता था।
अजय ने दोस्त को भेजा था वीडियो
बता दें कि अजय ने 28 सितंबर को स्वीटी की हत्या करने के बाद बेंगलुरु में कार्यरत अपने दोस्त को एक वीडियो मैसेज भेजा था। इस वीडियो में अजय ने अपनी पत्नी की हत्या करने की बात कबूल की थी। इसके अलावा अजय ने वीडियो में यह भी कहा था कि वह भी अब आत्महत्या कर रहा है।
सूचना मिलने के बाद अजय के दोस्त ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों के शव उनके घर से बरामद कर लिए थे। स्वीटी का शव फर्श पर पड़ा था और उसके गले पर चुन्नी लिपटी हुई थी। वहीं अजय का शव फंदे से लटका हुआ था। पुलिस की जांच में यह साफ था कि पूरा मामला मर्डर और सुसाइड का है। वहीं बीते दिन मंगलवार को दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।