Gurugram Encounter: गुरुग्राम में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़, दिल्ली के 2 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
Gurugram Encounter: गुरुग्राम में शुक्रवार सुबह हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दिल्ली के 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
गुरुग्राम मुठभेड़ में लॉरेंस गैंग का शॉर्प शूटर रोहित गिरफ्तार। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Gurugram Encounter: गुरुग्राम क्राइम ब्रांच और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने मिलकर शुक्रवार को बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस की उनसे मुठभेड़ हुई। इसके बाद पुलिस ने 50-50 हजार रुपये के 2 इनामी बदमाश गिरफ्तार कर लिए। बताया जा रहा है कि दोनों बदमाश दिल्ली के नजफगढ़ में हुए डबल मर्डर केस के गवाह की हत्या समेत कई वारदातों में शामिल थे।
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार अलसुबह करीब 4:30 बजे गुरुग्राम में धनकोट नहर से कुछ दूरी पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान अपराधी और पुलिस के बीच करीब 13 राउंड फायरिंग हुई है, जिनमें बदमाशों ने 6 राउंड और पुलिस टीम ने 7 राउंड फायर किए।
फायरिंग के दौरान दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया। इस कार्रवाई में दिल्ली पुलिस के उप-निरीक्षक विकास के हाथ में भी गोली लगी है। पुलिस अधिकारी समेत तीनों को इलाज के लिए गुरुग्राम के सरकारी हॉस्पिटल सेक्टर-10 में भर्ती करवा दिया गया है।
दोनों अपराधी हत्या में शामिल
पकड़े गए बदमाशों की पहचान दिल्ली के गोला डेयरी के रहने वाले 29 साल के मोहित जाखड़ और उत्तम-नगर के रहने वाले 21 साल के जतिन के तौर पर हुई है। पुलिस जांच में पता लगा है कि दोनों अपराधी नजफगढ़ में हुए दोहरे हत्याकांड और उसके चश्मदीद गवाह की हत्या के मामले में वांछित थे। गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर-40 के इंचार्ज, उप-निरीक्षक ललित कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया।