ED Raid: गुरुग्राम ED की अवैध खनन केस में पंजाब में छापेमारी, 30 करोड़ की 44 प्रॉपर्टी अटैच

ED Raid: गुरूग्राम की प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पंजाब में छापेमारी कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान ED ने पंजाब में 44 संपत्तियों को अटैच किया है।

Updated On 2025-09-07 10:47:00 IST

गुरुग्राम ED की अवैध खनन केस में छापेमारी।

ED Raid: गुरुग्राम की प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पंजाब के कई जिलों में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में ED ने 44 जमीनों को अटैच किया है, जिनमें 85 एकड़ से ज्यादा कृषि जमीन को शामिल किया गया है। इस जमीन की कीमत करीब 30 करोड़ रुपये बताई गई है।

बताया जा रहा है कि ये जमीनें लुधियाना, रूप नगर, SAS नगर, शहीद भगत सिंह नगर समेत कई शहरों तक फैली हुई है। इस प्रॉपर्टी को कुलदीप सिंह मक्कड़, अंगद सिंह मक्कड़, पुनीत सिंह मक्कड़ और उनकी कंपनियों से जुड़ा बताया जा रहा है। ED द्वारा यह कार्रवाई हरियाणा पुलिस की उन FIRs के आधार पर की गई है।

जिनमें रेत, बोल्डर और ग्रेवल के अवैध खनन की शिकायत दर्ज थी। ईडी जांच में सामने आया है कि इनमें दिल्ली रॉयल्टी कंपनी, JSM फूड्स प्राइवेट लिमिटेड और PS बिल्डटेक जैसी कंई कंपनियों के नाम शामिल है। इसके साथ ही कई स्टोन क्रशर और स्क्रीनिंग प्लांट्स के मालिक भी इस नेटवर्क से जुडें हुए हैं।

बिना परमिशन वाली जमीनों पर खनन 

ईडी जांच में खुलासा हुआ है कि अवैध खनन से आरोपियों ने करीब 300 करोड़ रुपये हासिल किए हैं। जिनमें केवल अंगद सिंह मक्कड़ और उनके परिवार का हिस्सा 110 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इन लोगों पर आरोप है कि यह बिना परमिशन वाली जमीनों पर खनन करते थे और अवैध तरीके से खनिज बेचते थे। खनिज बेचने के बाद पैसे कैश में लिए जाते थे।

इस मामले में पहले भी ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिलबाग सिंह, कुलविंदर सिंह, सुरेन्द्र पंवार और अंगद सिंह मक्कड़ गिरफ्तार कर लिया था। इस कार्रवाई में 122 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की गई थी, इन संपत्तियों को कोर्ट ने भी सही बताया था। ED ने कार्रवाई के दैरान कई जरूरी डॉक्यूमेंट्स और सबूत इकट्ठा किए हैं। फिलहाल ईडी द्वारा इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।


अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News