Gurugram Bulldozer Action: गुरुग्राम के पॉश इलाके में गरजा DTPE का बुलडोजर, 20 दुकानें भी सील
Gurugram Bulldozer Action: गुरुग्राम के सुशांत लोक सी-ब्लॉक स्थित व्यापार केंद्र मार्केट में शुक्रवार सुबह-सुबह बुलडोजर एक्शन हुआ। इस दौरान दुकानों के बाहर रखे सामानों को हटाया गया। इसके साथ ही 20 दुकानें भी सील की गईं।
गुरुग्राम में बुलडोजर एक्शन।
Gurugram Bulldozer Action: दिल्ली से सटे गुरुग्राम के पॉश इलाके में शुक्रवार सुबह ही बुलडोजर एक्शन से हड़कंप मच गया। गुरुग्राम के सुशांत लोक सी-ब्लॉक स्थित व्यापार केंद्र मार्केट में सुबह ही अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस कार्रवाई में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया और करीब 20 दुकानों को सील कर दिया गया। यह कार्रवाई गुरुग्राम टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट (डीटीपीई) द्वारा की गई। डीटीपीई अमित मधोलिया की अगुवाई में यह अभियान चलाया गया।
इस दौरान डीटीपीई ने मार्केट की 22 दुकानों के बाहर अवैध रूप से लगी लोहे की सीढ़ियों को बुलडोजर से हटाया। इसकी वजह से मार्केट में आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती थी। साथ ही वाहनों की पार्किंग में भी दिक्कत होती थी। इसके अलावा डीटीपीई ने वीटा और सफल बूथों के मालिकों पर भी सख्ती दिखाई। इन बूथों ने पार्किंग के लिए बनाई गई जगह पर फ्रिज, बास्केट, समेत अन्य सामग्री रखी हुई थी। बुलडोजर कार्रवाई के तहत इन सभी सामानों को हटा दिया गया।
20 दुकानें भी हुईं सील
गुरुग्राम के सुशांत लोक सी-ब्लॉक स्थित व्यापार केंद्र मार्केट में डीटीपीई ने बुलडोजर कार्रवाई के दौरान दुकानों के बाहर से अतिक्रमण हटाया। इसके अलावा मार्केट में पहली मंजिल पर बनीं 20 दुकानों को भी सील कर दिया। दरअसल, इन दुकानदारों ने अपने दुकान की बालकनी को अवैध रूप से आगे बढ़ाया हुआ था। ऐसा करना मकान की सुरक्षा नियमों के खिलाफ है। ऐसे में विभाग ने नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए इन दुकानों को सील कर दिया।
मार्केट में अतिक्रमण न करने की चेतावनी
इस कार्रवाई के तहत बाजार के आम क्षेत्रों में अवैध रूप से लगाए गए फूड काउंटर, कुर्सियां, चाय वाले, पान वाले, समेत सभी अवैध को हटा दिया गया। कार्रवाई के बाद डीटीपीई अमित मधोलिया ने मार्केट के दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि आगे चलकर फिर कभी बाजार में अतिक्रमण न हो। इसके साथ सभी दुकानदार नियमों का पालन करें।