Gurugram murder: दोस्तों के साथ घूमने जाने से नाराज हुआ कॉन्स्टेबल, लिव-इन-पार्टनर की कर दी हत्या
गुरुग्राम के सोहना स्थित एक फ्लैट में एक कॉन्स्टेबल ने अपनी लिव-इन पार्टनर की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कॉन्स्टेबल ने लिव-इन-पार्टनर की कर दी हत्या ।
Gurugram Murder Case: गुरुग्राम के सोहना स्थित एक फ्लैट में लिव-इन में रह रही महिला की उसके कॉन्स्टेबल पार्टनर ने गला घोंटकर हत्या कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं जांच के बाद पुलिस ने आरोपी कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
कमरे में पड़ा मिला महिला का शव
24 जुलाई को पुलिस को कॉल के माध्यम से इस मामले की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, तो पाया कि कमरे के बेड पर एक महिला का शव पड़ा है। उसके गले में गमछा बंधा था। उसकी नाक और कान से खून बह रहा था।
मृतका के भाई ने दी जानकारी
पुलिस ने मृतका की पहचान 24 वर्षीय संगीता के रूप में की है। वहीं, मामले की जानकारी देते हुए मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन की शादी मनोज नाम के व्यक्ति से हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद एक सड़क हादसे में मनोज की मौत हो गई। इसके बाद से संगीता अपनी ननद के पति रविंद्र के साथ लिव-इन रहने लगी थी। रविंद्र हरियाणा पुलिस में कॉन्स्टेबल है, जो वर्तमान में पलवल में तैनात है।
आरोपी ने पूछताछ में बताई वजह
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि उसकी पार्टनर संगीता और उसके बीच सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन कुछ दिनों से वो बाहर के लोगों के साथ ज्यादा घुलमिल रही थी। रविंद्र ने उसे बहुत समझाया लेकिन वह नहीं मानी। मना करने के बावजूद संगीता अपने उन्हीं दोस्तों के साथ दोबारा बाहर घूमने गई थी। संगीता जब अपने घर आई, तो इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई। बहस काफी बढ़ गई, जिसके कारण आरोपी को गुस्सा आ गया और उसने अपने गमछे से संगीता का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।