Gurugram: गुरुग्राम में बस ड्राइवर का आतंक, 5 वाहनों को मारी टक्कर, फिर पुलिस से की हाथापाई

Gurugram Bus Driver Ruckus: गुरुग्राम में एक बस ड्राइवर ने हंगामा खड़ा कर दिया। गुरुवार को नशे में धुत एक बस ड्राइवर ने 5 वाहनों को टक्कर मारी। इसके बाद जब पुलिस को बुलाया गया, तो उसने पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट की।

Updated On 2025-10-10 17:54:00 IST

गुरुग्राम में बस ड्राइवर का हंगामा।

Gurugram Bus Driver Ruckus: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में गुरुवार दोपहर को एक बस ने 5 वाहनों को टक्कर मार दिया। इसके बाद बस ड्राइवर ने सड़क पर जमकर हंगामा किया। यह घटना गुरुग्राम के सेक्टर-10 खांडसा रोड पर हुई। ड्राइवर तेज रफ्तार बस चला रहा था, जिसके कारण बस बेकाबू हो गई और एक के बाद एक 5 से ज्यादा वाहनों को टक्कर मार दी। बस ने तीन कारों और दो बाइकों को टक्कर मारी, जिससे सड़क पर हंगामा मच गया।

गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। हालांकि इस हादसे में वाहन काफी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसके कारण सड़क पर भी काफी देर तक लंबा जाम लग गया था। बताया जा रहा है कि घटना के बाद आरोपी बस ड्राइवर ने मौके से भागने की भी कोशिश की, लेकिन एक कार चालक ने अपनी जान की परवाह न करते हुए उसका पीछा किया। कार चालक ने फिल्मी अंदाज में बस के आगे वाहन रोककर बस ड्राइवर को भागने से रोक दिया।

नशे में धुत था बस ड्राइवर

जानकारी के मुताबिक, आरोपी बस ड्राइवर नशे में धुत था। उसने बस से उतरते ही हंगामा करना शुरू कर दिया। आरोपी ने वाहन चालकों से दुर्व्यवहार किया, जिसे उसने टक्कर मारी थी। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद ईआरवी यानी आपातकालीन प्रतिक्रिया वाहन टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेने की कोशिश की, लेकिन नशे में धुत बस ड्राइवर ने पुलिसकर्मियों से भी उलझना शुरू कर दिया। आरोपी ने पुलिसकर्मियों को धक्का मारा और फिर हाथापाई पर उतर आया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसका मेडिकल टेस्ट कराया, जिसमें पाया गया कि उसने काफी ज्यादा नशा किया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने और पुलिस पर हाथ उठाने के साथ ही सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे गंभीर मामलों में केस दर्ज किया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News