Play Schools: महिला एवं बाल विकास विभाग का एक्शन, गुरुग्राम में बंद होंगे 700 प्ले स्कूल

Gurugram Play Schools: गुरुग्राम में महिला एवं बाल विकास विभाग ने 700 प्ले स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। जानने के लिए यहां पढे़ं पूरा मामला...

Updated On 2025-08-21 11:51:00 IST

गुरुग्राम में बंद होंगे 700 प्ले स्कूल। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Gurugram Play Schools: गुरुग्राम में काफी प्ले स्कूल बिना परमिशन के संचालित किए जा रहे हैं। जांच में सामने आया है कि शहर में 700 से ज्यादा प्ले स्कूलों ने तय नियमों के तहत रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है। जिसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ऐसे स्कूलों को नोटिस भी भेजा गया था, लेकिन 2 नोटिस मिलने के बावजूद इन प्ले स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के इंतजाम अब तक सही नहीं है।

महिला और बाल विकास विभाग ने ऐसे स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा ऐसे स्कूलों के संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है, इसे लेकर जिला उपायुक्त से सिफारिश की जाएगी। बताया जा रहा है कि महिला और बाल विकास विभाग ने 700 प्ले स्कूलों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए नोटिस भेजे गए थे। लेकिन संचालकों पर नोटिस का असर नहीं हुआ।

हर महीने ली जाती है फीस 
ऐसा भी कहा जा रहा है कि इन स्कूलों में छोटे बच्चों को 2 से 8 घंटे के लिए हरक महीने 5 हजार रूपये फीस ली जाती है। ऐसे में बिना प्रशासनिक परमिशन के छोटे भवनों और कमरों में प्ले स्कूल चल रहे हैं। बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक तौर पर कोई गारंटी नहीं है। ऐसे में इन प्ले स्कूलों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है। इन प्ले स्कूलों के संचालक नियमों का उल्लंघन करके बच्चों की सुरक्षा के साथ खुले तौर पर खिलवाड़ कर रहे हैं, जो कि बच्चों के लिए ठीक नहीं है।

विभाग ने क्या कहा ?
जिला महिला और बाल विकास विभाग का कहना है कि प्ले स्कूलों के संचालन के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी है। रजिस्ट्रेशन के लिए तय मानकों को पूरा करना जरूरी है। प्ले स्कूल 3 से 6 साल के बच्चों के लिए मान्य है। जिनमें 20 स्टूडेंट्स पर एक टीचर और एक केयर टेकर होता है।

स्कूलों में क्या सुविधाएं होनी चाहिए ?

बिल्डिंग में सेफ्टी सिस्टम, रेस्ट रूम, चाइल्ड फ्रेंडली शौचालय जरूरी है। CCTV कैमरे होने के साथ प्ले स्कूल का संबंधित सोसाइटी में रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है। बिल्डिंग और जमीन से जुड़े डॉक्यूमेंट्स होना जरूरी है। इसके अलावा प्ले स्कूल में आने वाले स्टूडेंट्स के लिए प्ले ग्राउंड होना चाहिए।

गुरुग्राम के महिला और बाल विकास विभाग की अधिकारी डॉक्टर सिमरन शर्मा के मुताबिक, '700 प्ले स्कूलों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 2 बार नोटिस भेजे हैं। संचालकों ने अब तक आवेदन पत्र जमा नहीं कराया है। इन्हें बंद कराने के लिए DC से सिफारिश की जाएगी।'

Tags:    

Similar News