Gurugram Road: गुरुग्राम की ये सड़क फिर से होगी चकाचक, इन गांव के लोगों को नहीं झेलना पड़ेगा ट्रैफिक जाम

Gurugram Road: गुरुग्राम में GMDA ने 4.5 Km लंबी सड़क को फिर से बनाने का फैसला किया है। इस काम पर करीब 25 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

Updated On 2025-08-06 10:42:00 IST

हिसार का रोड एक हफ्ते तक रहेगा बंद। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Gurugram Road: गुरुग्राम में जेल चौक से लेकर बसई गांव तक 4.5 Km लंबी सड़क को GMDA द्वारा फिर से बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस सड़क के निर्माण कार्य पर करीब 25 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा सड़क बन जाने के बाद लोगों को बारिश के दिनों में होने वाले जलभराव और ट्रैफिक की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा, यहां पर ड्रेनेज सिस्टम में भी सुधार किया जाएगा। इस सड़क से कनेक्ट झज्जर फर्रुखनगर और कईं सेक्टरों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम मेट्रोपालिटन डेवलपमेंट अथारिटी (GMDA) की ओर से इस सड़क को बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस सड़क से झज्जर, फर्रुखनगर, बसई गांव और सेक्टर-9, 9A, 10, 10A कनेक्ट हैं। हर रोज हजारों गाड़ियां इन रास्तों से होते हुए गुजरती हैं। इसके अलावा यह रास्ता नए और पुराने गुरुग्राम को भी कनेक्ट करता है। लेकिन सड़क पर ड्रेनेज व्यवस्था ठीक नहीं है, सीवर ओवरफ्लो, बार-बार सड़क धंसने और गड्ढों की वजह से हर रोज लंबा जाम लगता है। GMDA सड़क बनाने के साथ-साथ ड्रेनेज व्यवस्था भी सही की जाएगी।

सड़क हादसों का खतरा
सड़क की जर्जर हालत की वजह से हादसों का भी खतरा बढ़ जाता है। सड़क के दोनों ओर ठेले, दुकानदार और अवैध निर्माण की वजह से यातायात भी प्रभावित होता है। स्थानीय लोग भी इस सड़क को बनाने के लिए काफी लंबे समय से मांग कर रहे हैं, ताकि लोगों का आवागमन सुगम हो सके।

सड़क बनाने के अलावा इन पर होगा काम
अधिकारियों का कहना है कि सड़क बनाने के साथ-साथ ड्रेनेज सिस्टम, फुटपाथ और स्ट्रीट लाइट्स जैसी सुविधाओं को भी अपग्रेड किया जाएगा। इसके अलावा नई ड्रेन लाइन भी बिछाने का फैसला लिया गया है,ताकि पानी की निकासी बेहतर तरीके से की जा सके। बारिश के दिनों में लोगों को जलभराव की समस्या का सामना ना करना पड़े।

टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद होगा काम
GMDA के अधिकारियों का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद एजेंसी को काम दे दिया जाएगा। बसई के रहने वाले बालकिशन का कहना है कि ड्रेनेज और सड़क दोनों ठीक ना होने की वजह से बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में उम्मीद है कि सड़क बन जाने के बाद लोगों को इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।

Tags:    

Similar News