Gurugram Roads: गुरुग्राम की 3 मुख्य सड़कों का जल्द होगा निर्माण, इन गांव के लोगों को होगा फायदा
Gurugram Roads: गुरुग्राम में तीन मुख्य सड़कों को जल्द बनाया जाएगा। इस परियोजना पर GMDA 9 करोड़ रुपये खर्च करेगा।
गुरुग्राम की 3 सड़कों को बनाया जाएगा।
Gurugram Roads: मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में 3 सड़कों के निर्माण कार्य को एक साल के अंदर पूरा करने का फैसला लिया गया है। इसे लेकर गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) ने टेंडर भी जारी कर दिया है। GMDA की ओर से सड़कों को बनाने के लिए करीब 9 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इन सड़कों के बन जाने के बाद हजारों ड्राइवरों को आने-जाने में राहत मिलेगी। चालकों को ट्रैफिक की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा।
करोड़ों रुपये खर्च होंगे
जानकारी के मुताबिक, GMDA की ओर से सेक्टर-88-89 की मुख्य सड़क को बनाया गया था। लेकिन यह मुख्य सड़क गुरुग्राम-पटौदी हाइवे से कनेक्ट नहीं थी। इस परियोजना के बीच में एक कंपनी आ रही थी। जमीन अधिग्रहण का मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में पेंडिंग था। कईं साल तक यह मामला हाईकोर्ट में जारी रहा। GMDA ने मुख्य सड़क के निर्माण की समस्या को दूर कर लिया गया है। मुख्य सड़क के अलावा बरसाती नाला भी बनाया जाएगा, इस पर करीब 2.26 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
ट्रैफिक का सामना नहीं करना पड़ेगा
दूसरा डिवाइडिंग रोड सेक्टर-71-73 का करीब 350 मीटर का हिस्सा अभी पेंडिंग है। इस रोड को बनाने के लिए 1.86 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। टेंडर आवंटन होने के बाद ठेकेदार को 300 दिन का समय दिया जाएगा। इस सड़क के बन जाने के बाद दोनों सेक्टर में निर्मित रिहायशी सोसाइटियां और कॉलोनियां सदर्न पेरिफेरल रोड से कनेक्ट हो जाएंगी। ड्राइवरों को गुरुग्राम-सोहना रोड पर ट्रैफिक में फंसना नहीं पड़ेगा।
इन गांवों के लोगों को होगा फायदा
तीसरी सेक्टर-62-65 की मुख्य सड़क को बनाने का काम काफी लंबे वक्त से नहीं हो रहा था। इस सड़क को बनाने को लेकर शहरी विकास के प्रधान सलाहकार DS ढेसी ओर बैठक भी की गई है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) ने सड़क को बनाने की कमी को दूर कर दिया है। अब इस जमीन को GMDA को दे दिया गया है। जमीन मिल जाने के बाद GMDA की ओर से टेंडर भी आमंत्रित किए हैं। इन सड़कों के बन जाने के बाद सेक्टरों के रहने वाले लोगों के अलावा उल्लावास और कादरपुर गांव के रहने वाले लोगों को भी फायदा होगा।
काम में क्यों हुई देरी
GMDA के अधिकारी के अनुसार 3 सड़कों को बनाने के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। अगले एक साल में इन सड़कों को बना दिया जाएगा। इन सड़कों के बन जाने के बाद चालकों को आवागमन में राहत मिलेगी। जमीन अधिग्रहण का मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में विचाराधीन था, जिसकी वजह से सड़क को बनाने का काम पूरा नहीं हो सका था।