Private Schools: गुरुग्राम के 245 स्कूलों को शिक्षा विभाग ने भेजा कारण बताओं नोटिस, 15 दिन का अल्टीमेटम
Gurugram Private Schools: गुरुग्राम में 245 प्राइवेट स्कूलों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। शिक्षा विभाग ने स्कूलों को 15 दिन का समय दिया है।
By : उषा परेवा
Updated On 2025-07-31 10:43:00 IST
गुरुग्राम के 245 स्कूलों को भेजा कारण बताओं नोटिस।
Gurugram Private Schools: गुरुग्राम के 245 प्राइवेट स्कूलों को शिक्षा विभाग की ओर से कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। ऐसा सामने आया है कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत आर्थिक रुप से कमजोर बच्चों को इन स्कूलों ने एडमिशन नहीं दिया है। ऐसे में एजुकेशन विभाग की ओर से स्कूलों को जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। शिक्षा विभाग का कहना है कि अगर तय समय तक स्कूलों ने जवाब नहीं दिया या आनाकानी की गई तो ऐसे स्कूलों के खिलाफ मौलिक शिक्षा निदेशालय की ओर से कार्रवाई की जाएगी। इस लेकर शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों को ईमेल भी भेज दिया गया है।