UMI Conference 2025: 'देश की प्रगति में सहायक होगा...,'अर्बन मोबिलिटी एक्सपो पर बोले सीएम नायब सैनी

Gurugram UMI Conference 2025: गुरुग्राम में 18वां अर्बन मोबिलिटी इंडिया (UMI) सम्मेलन एवं एक्सपो का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर सीएम सैनी ने अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

Updated On 2025-11-06 13:06:00 IST

 गुरुग्राम में18वां अर्बन मोबिलिटी इंडिया (UMI) सम्मेलन का आयोजन।

Gurugram Urban Mobility India Conference: गुरुग्राम में कल यानी 7 नवंबर शुक्रवार से 18वां अर्बन मोबिलिटी इंडिया (UMI) सम्मेलन एवं एक्सपो का आयोजन होगा। इस सम्मेलन में राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर अर्बन मोबिलिटी के बिहेवियर, एक्सपेरिमेंट्स पर चर्चा की जाएगी। सम्मेलन में देश-विदेश के एक्सपर्ट भी अपनी राय देने के लिए शामिल होंगे।

गुरुग्राम के सेक्टर 28 के होटल हयात रिजेंसी में 7 से 9 नवंबर यानी 3 दिवसीय सम्मेलन आयोजित होगा। एक्सपो में नीति-निर्माता, और नगर योजनाकार और उद्योग जगत से जुड़े प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन 7 नवंबर को केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा करेंगे।

वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 8 नवंबर को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। सम्मेलन के आखिरी दिन यानी 9 नवंबर को समापन समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस कॉन्फ्रेंस में देश के अलग-अलग नगर निगमों के चेयरमैन और मेयर भी शिरकत करेंगे।

हरियाणा के लिए गर्व की बात- सीएम सैनी

सीएम सैनी ने '18वें अर्बन मोबिलिटी इंडिया कॉन्फ्रेंस कम एक्सपो 2025' की तैयारियों को लेकर बैठक की। बैठक में संबंधित अधिकारियों को उन्होंने दिशा निर्देश जारी किए। बैठक में सीएम सैनी ने कहा, 'राष्ट्रीय स्तर के इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी हरियाणा के लिए गर्व की बात है।'

इस कार्यक्रम के माध्यम से सतत शहरी विकास, स्मार्ट परिवहन समाधानों और इन्फ्रास्ट्रक्चर के नवाचार में राज्य की प्रगति को बढ़ावा मिलेगा। सीएम सैनी ने यह भी कहा कि कार्यक्रम से शहरी परिवहन और गतिशीलता के एरिया में उभरते मुद्दों, रुझानों, नवाचारों और चुनौतियों पर विचार-विमर्श करके देश और विदेश की प्रगति को बढ़ावा मिलेगा।

सम्मेलन में इन तकनीकों पर होगी चर्चा

DC अजय कुमार का कहना है कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आयोजन के दौरान आने वाले गेस्ट के स्वागत, ट्रैफिक मैनेजमेंट, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था और दूसरी सुविधाओं की व्यवस्था करना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में अर्बन मोबिलिटी, पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन को आधुनिक बनाने, ई-मोबिलिटी, रोड सेफ्टी, ट्रैफिक मैनेजमेंट और इससे जुड़ी कई तकनीकों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा प्रदर्शनी में देश की अग्रणी कंपनियां अपनी नई तकनीक और समाधान प्रस्तुत करेंगे।

कार्यक्रम की जिम्मेदारी मानेसर के SDM दर्शन यादव, GMRL से डायरेक्टर (फाइनेंस) रजत वर्मा, डायरेक्टर (आरएस एंड ई) राजेश चतुर्वेदी, डायरेक्टर (प्रोजेक्ट) एसआर सांगवा, एडवाइजर अर्बन टीपीटी सुजाता सांवत, DIPRO बिजेंद्र कुमार को सौंपी गई है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News