Foot Over Bridge: गुरुग्राम-सोहना हाईवे NH-248 के सीडी चौक पर बनेगा फुटओवर ब्रिज, NHAI ने इन जगहों के लिए नहीं दी NOC

FOB on Gurugram-Sohna Highway: गुरुग्राम-सोहना हाईवे NH-248 के सीडी चौक पर फुटओवर ब्रिज बनाने के लिए NHAI ने अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया है। वहीं रहेजा मॉल और शीतला माता रोड पर FOB बनाने की मंजूरी नहीं मिली है।

Updated On 2025-06-02 13:13:00 IST

FOB on Gurugram-Sohna Highway: गुरुग्राम-सोहना हाईवे NH-248 के सीडी चौक पर फुटओवर ब्रिज बनाने की अटकलें अब खत्म हो गई हैं। NHAI ने यहां फुटओवर ब्रिज बनाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया है। इस फुटओवर ब्रिज का काम जुलाई से शुरू होने की उम्मीद है। जानकारी के अनुसार, GMDA (गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण) ने जून 2024 में गुरुग्राम सोहना हाईवे पर पड़ने वाले सीडी चौक, रहेजा मॉल, शीतला माता रोड और पुरानी दिल्ली रोड पर फुटओवर ब्रिज बनाने के लिए टेंडर मंगाए थे।

डिजाइन की जांच कर NHAI ने दिया अनापत्ति प्रमाण पत्र

दिसंबर 2024 में 16 करोड़ रुपए में एक कंपनी को आवंटित किया गया। सीडी चौक और रहेजा मॉल पर FOB बनाने के लिए NHAI से अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा गया। इसके बाद NHAI ने कंपनी द्वारा तैयार की गई डिजाइन की जांच की और फिर अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दिया।

रहेजा मॉल के पास FOB को नहीं मिली मंजूरी

हालांकि सेक्टर-47 के रहेजा मॉल के पास प्रस्तावित FOB को फिजिबल नहीं बताया। इसके लिए NHAI ने GMDA को बताया कि फुटओवर ब्रिज बनाने के लिए जमीन की कमी है। एफओबी के लिए जिस जगह का प्रस्ताव दिया गया है, वहां बरसाती नाला, सीवर, बिजली और पानी की लाइन है। ऐसे में अगर यहां फुटओवर ब्रिज बनाया जाता है, तो इन चीजों को नुकसान पहुंच सकता है। इसके साथ ही फुटओवर ब्रिज को पार करने वाले लोगों की सुरक्षा पर भी इसका असर पड़ सकता है। इन्हीं कारणों को देखते हुए NHAI ने रहेजा मॉल पर फुटओवर ब्रिज बनाने के लिए एनओसी नहीं दी।

शीतला माता रोड पर दोबारा ढूंढनी होगी जमीन

वहीं शीतला माता रोड पर फुटओवर ब्रिज बनाने के लिए जमीन दोबारा ढूंढनी होगी क्योंकि डीसी ने यहां बनने वाले FOB की योजना तो सही नहीं पाया है। वहीं ओल्ड दिल्ली रोड पर एफओबी का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।

Tags:    

Similar News