Elvish Yadav: गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग, बाइक सवार बदमाशों ने बरसाईं गोलियां
YouTuber Elvish Yadav: गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरु कर दी है।
By : उषा परेवा
Updated On 2025-08-17 11:38:00 IST
गुरुग्राम में एल्विश यादव के घर पर फायरिंग।
YouTuber Elvish Yadav: गुरुग्राम में यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी फेम एल्विश यादव के घर पर फायरिंग का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आज सुबह 6 बजे का बताया जा रहा है। मामले के बारे में पता लगते ही सेक्टर-56 से पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल इस हमले में किसी हताहत होने की सूचना नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले के वक्त एल्विश यादव घर पर नहीं थे। बताया जा रहा है कि इन दिनों एल्विश विदेश में हैं। फायरिंग के दौरान घर पर केवल उनकी मां-पिता और एक केयरटेकर थे। पुलिस पूछताछ में परिवार ने बताया कि उन्हें किसी तरह की कोई धमकी नहीं मिली है।