Elvish Yadav: गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग, बाइक सवार बदमाशों ने बरसाईं गोलियां

YouTuber Elvish Yadav: गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरु कर दी है।

Updated On 2025-08-17 11:38:00 IST

गुरुग्राम में एल्विश यादव के घर पर फायरिंग।

YouTuber Elvish Yadav: गुरुग्राम में यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी फेम एल्विश यादव के घर पर फायरिंग का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आज सुबह 6 बजे का बताया जा रहा है। मामले के बारे में पता लगते ही सेक्टर-56 से पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल इस हमले में किसी हताहत होने की सूचना नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले के वक्त एल्विश यादव घर पर नहीं थे। बताया जा रहा है कि इन दिनों एल्विश विदेश में हैं। फायरिंग के दौरान घर पर केवल उनकी मां-पिता और एक केयरटेकर थे। पुलिस पूछताछ में परिवार ने बताया कि उन्हें किसी तरह की कोई धमकी नहीं मिली है।

बाइक पर सवार होकर आए थे बदमाश
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार का कहना है कि बदमाशों ने सेक्टर-56 थाना क्षेत्र के एक मकान पर गोलियां चलाईं हैं। इस मकान के दूसरी मंजिल पर एल्विश यादव रहते हैं। पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने पहले बिल्डिंग और उसके बाद ग्राउंड फ्लोर पर फायरिंग की है। शुरुआती जांच में पता लगा है कि बाइक पर सवार 3 बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है।


एल्विश यादव के पिता ने क्या कहा ?
यूट्यूबर एल्विश यादव के पिता राम अवतार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'जब फायरिंग की घटना हुई, तब हमारा परिवार घर पर मौजूद था। हमले के वक्त मैं सो रहा था। हमारा मानना है कि पुलिस ठीक से काम कर रही है। लगभग 25-30 राउंड फायरिंग हुई है। सीसीटीवी फुटेज में 3 बदमाश दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से दो साफ दिखाई दे रहे हैं।'

CCTV खंगाल रही पुलिस
पुलिस का कहना है कि हमले की वजह का अब तक पता नहीं लग पाया है। पुलिस इलाके में लगे CCTV फुटेज को भी खंगाल रही है। लेकिन अब तक पुलिस को कोई सबूत नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि जिस तरह से तीनों बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है, उससे लगता है कि बदमाश पेशेवर शूटर हैं। पुलिस को संदेह है कि आरोपी किसी बड़ी गैंग का हिस्सा हो सकते हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News