गुरुग्राम में गैंगस्टर 'पेट्रोल' का एनकाउंटर: सिंगर फाजिलपुरिया की रेकी करने का आरोप, पैर में लगी गोली
पुलिस से घिरने पर उसने 4 राउंड फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा और पकड़ा गया। उसने खुलासा किया कि पिछले महीने बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हुए हमले से पहले उसने रेकी की थी।
एनकाउंटर में घायल रमनदीप उर्फ पेट्रोल।
हरियाणा के गुरुग्राम में क्राइम ब्रांच ने कुख्यात बदमाश रमनदीप उर्फ पेट्रोल को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पेट्रोल मानेसर इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से आया था। पुलिस के जाल में फंसने के बाद बदमाश ने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
इस मुठभेड़ में पेट्रोल के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे काबू में कर लिया। पुलिस ने उसे तुरंत सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि इसी बदमाश ने बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हमले से पहले उनकी रेकी की थी। पुलिस अब उसकी भूमिका की जांच अन्य मामलों, खासकर प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में भी कर रही है।
क्राइम ब्रांच की टीम ने बिछाया जाल
गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि मानेसर क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि रमनदीप उर्फ पेट्रोल नाम का एक कुख्यात अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए मानेसर के पंचगांव इलाके में आ रहा है। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने पंचगांव के पास जाल बिछाया। देर रात करीब 1 बजे पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को आता देखा और उसे रुकने का इशारा किया।
बदमाश ने की फायरिंग
पुलिस के रुकने के इशारे पर रमनदीप भागने लगा और उसने पुलिस टीम पर 4 राउंड फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई, जिसमें एक गोली उसके पैर में लगी और वह वहीं गिर गया। इसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ लिया।
दर्ज हैं कई गंभीर मामले
पुलिस के अनुसार रमनदीप उर्फ पेट्रोल एक कुख्यात अपराधी है जिसके खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा गंभीर मामले दर्ज हैं। इन मामलों में हत्या के प्रयास, लूट और अन्य संगीन अपराध शामिल हैं। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। फिलहाल, उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है और आगे की पूछताछ के लिए पुलिस उसे रिमांड पर ले सकती है।
सिंगर फाजिलपुरिया पर हमले से जुड़ा है मामला
प्रवक्ता ने बताया कि पिछले महीने 14 जुलाई को हरियाणवी और बॉलीवुड सिंगर राहुल यादव फाजिलपुरिया की थार गाड़ी पर फायरिंग हुई थी। इस हमले से पहले रमनदीप उर्फ पेट्रोल ने ही उनकी रेकी की थी।
5 करोड़ के लेन-देन का था विवाद
सिंगर फाजिलपुरिया पर हुए इस हमले की जिम्मेदारी सुनील सरधानिया नाम के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर ली थी। उसने दावा किया था कि फाजिलपुरिया ने उससे 5 करोड़ रुपये लिए थे और जब वह सेलिब्रिटी बन गया, तो उसने फोन उठाना बंद कर दिया। सरधानिया ने फाजिलपुरिया को धमकी दी थी कि अगर उसने रुपए वापस नहीं किए तो हर महीने उसके किसी रिश्तेदार को मारा जाएगा। हालांकि, उसका मकसद सिर्फ डराना था।
पुलिस कर चुकी है एक आरोपी को गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस पहले भी एक आरोपी विशाल को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसने पूछताछ में बताया था कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर फाजिलपुरिया की रेकी की थी। विशाल ने रेकी करने के लिए गुरुग्राम के कई गेस्ट हाउस में भी रुकने की बात कबूल की थी। अब पेट्रोल की गिरफ्तारी से इस मामले में और भी कई खुलासे होने की उम्मीद है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या पेट्रोल का सेक्टर 77 में हुए प्रॉपर्टी डीलर रोहित शौकीन की हत्या में भी कोई हाथ था।