Tesla Showroom: गुरुग्राम में खुलेगा टेस्ला का नया शोरूम, कंपनी ने लीज पर ली 51 हजार स्क्वेयर फीट जमीन

Gurugram Tesla Showroom: गुरुग्राम में टेस्ला का तीसरा शोरूम खोला जाएगा। इसके लिए एलन मस्क की कंपनी ने लीज पर जगह ली है।

Updated On 2025-08-06 17:41:00 IST

गुरुग्राम में खुलेगा टेस्ला का तीसरा शोरूम।

Gurugram Tesla Showroom: अमेरिकी बिजनेसमैन एलन मस्क की टेस्ला इंडिया मोटर एंड एनर्जी कंपनी गुरुग्राम में अपनी तीसरा शोरूम खोलेगी। गुरुग्राम से पहले कंपनी दिल्ली और मुंबई में भी अपना शोरूम खोल चुकी हैं। शोरूम खोलने के लिए टेस्ला इंडिया मोटर एंड एनर्जी कंपनी ने सोहना रोड पर ऑर्किड बिजनेस पार्क में करीब 51 हजार वर्ग फुट का सुपर बिल्ट-अप एरिया 9 साल के लिए पट्टे (लीज) पर लिया है। इस जमीन पर शोरूम, सर्विस सेंटर और वेयरहाउस तैयार किए जाएंगे।

रियल एस्टेट एनालिसिस फर्म CRE मैट्रिक्स के डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक टेस्ला ने गरवाल प्रॉपर्टी से 33,475 वर्ग फुट का चार्जेबल एरिया रेंट पर लिया है। लीज प्रक्रिया को इसी साल 15 जुलाई से शुरू किया गया था, जिसका रजिस्ट्रेशन 28 जुलाई को किया गया है। कंपनी यहां पर अपने इलेक्ट्रिक वाहन बेचेगी।

इसके अलावा सर्विस और स्टॉकिंग भी की जाएगी। टेस्ला ने पहले साल के लिए प्रति माह 40.17 लाख रुपये किराया दिया है और यह हर साल बढ़ता रहेगा। मस्क की कंपनी ने Y मॉडल की टेस्ला कार को भारत में लॉन्च किया है। कार की पहली डिलीवरी 4 शहरों में की जाएगी, जिसमें गुरुग्राम शहर भी शामिल है।

कंपनी ने जमा किए 2.41 करोड़ रुपये
लीज प्रक्रिया की शर्तों के मुताबिक, टेस्ला ने सिक्योरिटी मनी के तौर पर 2.41 करोड़ रुपये जमा करवा दिए हैं। इसके अलावा किराया 7 तारीख से पहले चुकाना तय किया गया है। इस प्रॉपर्टी में करीब 51 पार्किंग जगह भी शामिल की गई हैं, ताकि टेस्ला के वर्करों और ग्राहकों को पार्किंग में किसी तरह की समस्या न हो।

डॉक्यूमेंट्स के आधार पर सामने आया है कि प्रॉपर्टी का मालिकाना हक 3 पक्षों के बीच बंटा हुआ है। जिसमें सनसिटी रियल एस्टेट LLP का 21%, ऑर्किड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड का 3.06% और गरवाल प्रॉपर्टी प्राइवेट लिमिटेड का सबसे बड़ा 75.94% हिस्सा है।

ग्राहक होंगे आकर्षित
टेस्ला ने ऑर्किड बिजनेस पार्क की जगह को इसलिए चुना है, क्योंकि यह गुरुग्राम की मुख्य व्यवसायिक जगह है और यह आवासीय क्षेत्रों के करीब बसा हुआ है। यहां टेस्ला के प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहनों को भेजा जाएगा। यह शोरूम दिल्ली-NCR क्षेत्र के ग्राहकों को आकर्षित करने में अपनी जरूरी भूमिका निभाएगा।

Tags:    

Similar News