Gurugram Traffic: दिल्ली-गुरुग्राम के रास्ते वाहनों की लगी लंबी कतार, 15 किमी तक लगा जाम

Gurugram Traffic: गुरुवार को तेज बारिश के कारण गुरुग्राम की सड़कों पर जाम लग गया। दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर भी जाम की स्थिति रही। यहां लोगों को लगभग 15 किलोमीटर लंबे जाम का सामना करना पड़ा।

Updated On 2025-07-31 16:08:00 IST

गुरुग्राम ट्रैफिक जाम

Gurugram Traffic: बुधवार शाम से शुरू हुई बारिश देर रात तक हुई। वहीं गुरुवार सुबह की शुरुआत भी तेज बारिश के साथ हुई। बारिश के कारण एक तरफ मौसम सुहाना हो गया, तो वहीं दूसरी तरफ जलजमाव और रास्तों पर ट्रैफिक जाम के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश का असर कई सड़कों और मेन चौराहों पर देखने को मिला। इन जगहों पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। लोग घंटों जाम में फंसे रहे।

बारिश का असर शहर के अंदर वाले रास्तों पर ही नहीं बल्कि दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी देखने को मिला। इस एक्सप्रेसवे पर लगभग 15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। वाहन चालक बिलासपुर चौक पर लगभग 6 घंटे से ज्यादा समय तक भीषण जाम में फंसे रहे। भीषण जाम के कारण वाहन रेंगते हुए नजर आए, जिससे चालकों और यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ा। हालांकि दोपहर 3 बजे तक गाड़ियों की रफ्तार थोड़ी बढ़ गई। जाम कम हो गया है और ट्रैफिक संचालन भी ठीक तरह से चल रहा है।

बता दें कि दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जाम की स्थिति इतनी गंभीर हो गई थी कि सिधरावली से लेकर मानेसर तक वाहन रेंगते नजर आए। खेड़की दौला टोल से लेकर राजीव चौक तक भी जाम की स्थिति लगभग यही रही। ये जाम की स्थिति सड़क के दोनों तरफ यानी आते-जाते मार्ग पर रही लगातार बारिश और सड़कों पर हुए जलभराव के कारण के कारण यातायात प्रभावित हुआ।

रेलवे रोड, सेक्टर-45, माता रोड समेत कई जगहों पर जाम लगा। कई जगहों पर जलभरान के कारण रास्ते में ही गाड़ियां खराब हो गईं। हाईवे की सर्विस रोड पर भी पानी जमा हो गया। इससे वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करना भी मुश्किल हो गया। इस भीषण जाम और जगह-जगह पर हुए जलभराव ने यातायात व्यवस्था और अच्छी सड़कों का दावा करने वाले प्रशासन की पोल खोल दी।

Tags:    

Similar News