Gurugram Police: दिल्ली-गुरुग्राम पुलिस की बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में कुख्यात अपराधी भीम जोरा ढेर
Gurugram Encounter: दिल्ली-एनसीआर में कुख्यात अपराधी नेपाली भीम जोरा को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। दिल्ली और गुरुग्राम की पुलिस ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
दिल्ली और गुरुग्राम पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में अपराधी भीम जोरा ढेर।
Gurugram Encounter: दिल्ली और गुरुग्राम पुलिस ने संयुक्त अभियान में मंगलवार अलसुबह कुख्यात अपराधी नेपाली भीम सिंह जोरा को मुठभेड़ में मार गिराया। अपराधी भीम जोरा दिल्ली-एनसीआर में कई आपराधिक मामलों में वांटेड था। गुरुग्राम सेक्टर-43 क्राइम ब्रांच और दिल्ली के साउथ-ईस्ट जिला पुलिस टीम ने ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत इस कार्रवाई को अंजाम दिया। यह कार्रवाई सोमवार रात 12 बजे के बाद हुई।
पराधी भीम जोरा हाल ही में गुरुग्राम में बीजेपी नेता के घर हुई चोरी के मामले में शामिल था। इस मामले में आरोपी के ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम था। यह मुठभेड़ साउथ दिल्ली के आस्था कुंज पार्क में हुई। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अपराधी भीम जोरा को मार गिराया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया।
कैसे मारा गया अपराधी भीम जोरा?
दरअसल, गुरुग्राम सेक्टर-43 की क्राइम ब्रांच टीम को सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी भीम जोरा दिल्ली के आस्था कुंज इलाके में किसी वारदात की साजिश रच रहा है। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम दिल्ली पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। अपराधी भीम जोरा देर रात को अपने साथी के साथ उस इलाके में पहुंचा। पुलिस ने आरोपी को सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन उसने पुलिस को देखते हुए फायरिंग शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, भीम जोरा के द्वारा फायर की गई एक गोली इन्स्पेक्टर नरेंद्र शर्मा के बुलेटप्रूफ जैकेट पर जा लगी, हालांकि वे बाल-बाल बच गए। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं, जिसमें भीम जोरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे एम्स ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इन वारदातों में शामिल था भीम जोरा
इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि अपराधी भीम बहादुर जोरा मूल रूप से नेपाल का रहने वाला था। वह भारत के अंदर डकैती और हत्या के अलावा चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। हाल ही में भीम जोरा ने गुरुग्राम के सेक्टर-49 महरौली बीजेपी जिला उपाध्यक्ष ममता भारद्वाज के घर में 20 लाख रुपये की चोरी के वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले के बाद से ही गुरुग्राम पुलिस भीम जोरा की तलाश मे जुटी हुई थी।
इसके अलावा अपराधी भीम जोरा दिल्ली में एक बुजुर्ग डॉक्टर की हत्या के मामले में भी शामिल रहा था। साल 2024 में भीम जोरा ने अपने 5 साथियों के साथ मिलकर दिल्ली के जंगपुरा इलाके में डॉक्टर योगेश चंद्र पॉल के घर में डकैती की थी और उसने डॉक्टर की हत्या कर दी थी। इस मामले में वह फरार चल रहा था। दिल्ली पुलिस ने उसके ऊपर 1 लाख रुपये का इनाम रखा था।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।