New Link Road: दिल्ली-गुरुग्राम के बीच बनेगा नया लिंक रोड, 30 KM का सफर महज आधे घंटे में होगा पूरा

Delhi-Gurugram New Link Road: दिल्ली और गुरुग्राम के बीच ट्रैफिक को कम करने के लिए नया लिंक रोड बनेगा। इसके अलावा केंद्र सरकार टनल प्रोजेक्ट पर भी विचार कर रही है।

Updated On 2025-07-21 12:58:00 IST

ग्रेटर नोएडा में बनेगा नया लिंक रोड। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi-Gurugram New Link Road: दिल्ली और गुरुग्राम के बीच सफर करने वालों के लिए गुड न्यूज है। दिल्ली से गुरुग्राम के बीच सफर करते समय यात्रियों को ट्रैफिक से छुटकारा मिल जाएगा। इसे लेकर केंद्र सरकार एक नए लिंक रोड और टनल प्रोजेक्ट को लेकर विचार कर रही है। यह लिंक रोड ग्यारह मूर्ति या टॉकाटोरा स्टेडियम से शुरू होकर गुरुग्राम तक जाएगा। इस लिंक रोड के बन जाने के बाद यात्रियों को NH-48 और MG रोड के ट्रैफिक से छुटकारा मिल जाएगा। यात्री 30 किलोमीटर के सफर को 25 मिनट में पूरा कर सकेंगे।

बैठक में 2 कॉरिडोर पर हुई चर्चा
केंद्र सरकार के पहले प्रस्ताव में एम्स से महिपालपुर बायपास तक एलिवेटेड कॉरिडोर और फिर नेल्सन मंडेला रास्ते के ज़रिए IGI एयरपोर्ट और द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ने को शामिल किया गया है। जबकि दूसरा कॉरिडोर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के टर्मिनेशन प्वाइंट को एम्स-महिपालपुर से जोड़ने का प्रस्ताव शामिल है। दोनों प्रस्ताव को लेकर जून में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में चर्चा की गई, इस बैठक में दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और NHAI के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए थे।

5 किलोमीटर लंबा टनल भी बनेगा

बैठक में चर्चा की गई कि दिल्ली-गुरुग्राम रास्ते के समान नया कॉरिडोर तैयार किया जाएगा। ताकि लुटियंस जोन और सेंट्रल दिल्ली में बढ़ रहे ट्रैफिक को कंट्रोल किया जा सके। AIIMS से नेल्सन मंडेला मार्ग तक करीब 5 किलोमीटर लंबा टनल तैयार किया जाएगा। यह टनन गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड से कनेक्ट होगा।

टनल से 3 हाईवे होंगे कनेक्ट

सरकार का कहना है कि इस योजना पर करीब 5,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। परियोजना को लेकर DPR (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार किया जाएगा। टनल नेल्सन मंडेला मार्ग से शुरू होकर IGI एयरपोर्ट और द्वारका एक्सप्रेसवे तक जाएगा। इस टनल से दिल्ली-मेरठ, दिल्ली-देहरादून, दिल्ली-मुंबई तीन प्रमुख एक्सप्रेसवे इंटरकनेक्टेड होंगे।

यात्रियों का बचेगा समय

MCD टोल प्लाज़ा को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई है। सीएम रेखा गुप्ता ने शहर में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए केंद्रीय सड़क अधोसंरचना फंड से 1,500 करोड़ रुपये की मांग की है। इस परियोजना के पूरा होने के बाद दिल्ली-गुरुग्राम और दिल्ली-फरीदाबाद के बीच सफर करने वाले यात्रियों का समय बचेगा। इसके अलावा AIIMS-महिपालपुर और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के लिंक को साथ में कनेक्ट किया जाएगा।

Tags:    

Similar News