CM Flying: गुरुग्राम में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, 200 किलोग्राम अवैध पटाखे जब्त, मालिक अरेस्ट
CM Flying Raid: गुरुग्राम में सीएम फ्लाइंग की टीम ने अवैध पटाखे जब्त किए हैं। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
गुरुग्राम में अवैध पटाखे जब्त।
CM Flying Raid: गुरुग्राम में सीएम फ्लाइंग की टीम ने बादशाहपुर के बड़ा बाजार में छापेमारी करके प्रतिबंधित पटाखों के स्टॉक को जब्त किया है। बताया जा रहा है कि टीम ने इस कार्रवाई के दौरान 200 किलोग्राम से ज्यादा अवैध पटाखे जब्त किए हैं। पुलिस इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ FIR दर्ज की है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि बादशाहपुर के बड़ा बाजार में गगन रहेजा नाम के व्यापारी ने गोदाम बनाया हुआ है। इस गोदाम में 200 किलोग्राम से ज्यादा प्रतिबंधित पटाखों का स्टॉक रखा हुआ था। इस बारे में जब सीएम फ्लाइंग टीम को पता लगा, तो उन्होंने मौके पर जाकर गोदाम में छापा मार दिया। टीम ने व्यापारी गगन रहेजा को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।
आरोपी से होगी पूछताछ
पुलिस का कहना है कि जिन पटाखों को जब्त किया गया है, उनकी बिक्री पर हरियाणा सरकार ने पर्यावरणीय नियमों के तहत प्रतिबंध लगाया हुआ है। इन पटाखों को गोदाम में बेचने के लिए रखा गया था। पुलिस ने गगन को हिरासत में लेकर बादशाहपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया है।
पुलिस अपनी जांच में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन पटाखों को कहां से लाया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ करके दूसरे नेटवर्क का भी पता लगाया जाएगा। बता दें कि प्रशासन और सीएम फ्लाइंग की टीम ने मिलकर अब तक पिछले एक हफ्ते में 400 किलोग्राम से ज्यादा अवैध पटाखे जब्त कर लिए हैं।
उच्च डेसिबल वाले पटाखे शामिल
सीएम फ्लाइंग के इंचार्ज का कहना है कि दीपावली के त्योहार को देखते हुए यह कार्रवाई की जा रही है। पटाखों के कारण प्रदूषण की समस्या भी बढ़ जाती है। हरियाणा सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण और सार्वजनिक सुरक्षा को देखते हुए कई तरह के पटाखों पर रोक लगा दी है। जिनमें खास तौर से उच्च डेसिबल वाले और प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे शामिल हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।