OSB Builder: गुरुग्राम में OSB बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज, लुक आउट सर्कुलर भी जारी करेगी पुलिस
Case against OSB Builder Gurugram: गुरुग्राम में OSB बिल्डर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा बिल्डर के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया जाएगा।
गुरुग्राम में OSB बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Case Filed OSB Builder Gurugram: गुरुग्राम में ओशियन सेवन बिल्डटेक (OSB) के मैनेजिंग डायरेक्टर स्वराज सिंह यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि OSB बिल्डर के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) भी जारी किया जाएगा। नगर और ग्राम नियोजन विभाग ने संदेह जताया है कि बिल्डर स्वराज सिंह यादव कार्रवाई से बचने के लिए विदेश भाग सकता है। DTPI का लेटर मिलने के बाद गुरुग्राम पुलिस ने बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इसके बाद LOC जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
बताया जा रहा है कि नगर और ग्राम नियोजन विभाग ने किफायती आवास योजना के तहत बिल्डर को 2016 में सेक्टर-109 में OSB गोल्फ हाइट्स, 2018 में OSB गोल्फ हाइट्स और 2019 में सेक्टर-70 में द वेनेटियन सोसाइटी बनाने के लिए लाइसेंस दिए थे। योजना के तहत फैसला लिया गया था कि बिल्डर को 4 साल में रिहायशी सोसाइटीज तैयार करके फ्लैट का कब्जा खरीदारों को होगा। लेकिन 8 साल बीत जाने के बाद भी OSB गोल्फ हाइट्स 62.5 प्रतिशत बनी है। OSB गोल्फ हाइट्स 10% तैयार हुई है, जबकि OSB वेनेटियन का निर्माण अभी शुरू नहीं हुआ है।
बिल्डर ने फ्लैट दूसरे लोगों को बेचे
23 फरवरी, 2023 को नगर और ग्राम नियोजन विभाग के निदेशक ने इन तीनों सोसाइटियों के लाइसेंस को निलंबित कर दिया था। क्योंकि बिल्डर स्वराज सिंह यादव द्वारा हरियाणा रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (हरेरा) को जानकारी नहीं दी गई थी। इसके अलावा विभाग ने मामले में बिल्डर का पक्ष लेने की कोशिश भी की है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। बिल्डर पर आरोप है कि उसने लाइसेंस निलंबन के बावजूद भी फ्लैट खरीदारों के आवंटन रद्द करके दूसरे लोगों को बेचा। खरीदारों ने आरोप लगाया है कि एक-एक फ्लैट कई लोगों को बेचा गया है।
LOC जारी करने के लिए लिखा लेटर
DTPI लेटर में कहा गया है कि बिल्डर पर करोड़ों रुपये की वित्तीय देनदारियां हैं। ऐसे में कार्रवाई से बचने के लिए यह विदेश भाग सकता है। विभाग के निदेशक अमित खत्री द्वारा आरोपी के खिलाफ पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा को LOC जारी करने के लिए लेटर लिखा है। बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ FIR के बाद अब पुलिस इस मामले की जानकारी विदेश मंत्रालय और आव्रजन ब्यूरो को देगी।
नगर और ग्राम नियोजन विभाग DTPI अमित मधोलिया ने कहा, 'ओशियन सेवन बिल्डटैक प्राइवेट लिमिटेड का प्रबंध निदेशक स्वराज सिंह यादव वित्तीय देनदारियों और आपराधिक कार्रवाई से बचने के लिए विदेश भाग सकता है। ऐसे में इस बिल्डर पर एफआईआर दर्ज करवा दी गई है।'