Bulldozer Action: गुरुग्राम के इन 6 मार्केट में होगी सीलिंग और तोड़फोड़, GMDA करेगा कार्रवाई
Bulldozer Action On Gurugram Markets: गुरुग्राम के 6 मार्केट से अवैध निर्माण हटाया जाएगा। इसे लेकर GMDA के अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
गुरुग्राम की 6 मार्केटों में चलेगा बुलडोजर। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Bulldozer Action On Gurugram Markets: मिलेनियम सिटी गुरुग्राम के 6 मार्केट को अवैध निर्माण से मुक्त कराने का फैसला लिया गया है। GMDA के डीटीपी और नोडल अधिकारी RS बाठ ने इसे लेकर तैयारियां कर ली हैं। बताया जा रहा है DTP विभाग की ओर से कई बार मार्केट के दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई, लेकिन इसके बावजूद दुकानदार नहीं माने। GMDA अतिक्रमण के सामान को जब्त करने के बाद उन्हें तोड़ देगा, इसके अलावा दुकानें भी सील की जाएगी।
अधिकारियों का कहना है कि दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी। DTP बाठ द्वारा सेक्टर-4, 22, 23, 31, 40 और 46 के मार्केट का कई बार निरीक्षण किया है। उन्होंने बताया कि दुकानदारों को कई बार इसे लेकर समझाया जा चुका है, उनसे कहा गया है कि वह अतिक्रमण नहीं करें। अतिक्रमण की वजह से लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन इसके बावजूद दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण जारी है। ऐसे में अब दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने बताया कि रेहड़ियों को तोड़ा जाएगा। इसके अलावा जिन दुकानदारों ने दुकान के बाहर सामान रखा हुआ है, उसे भी जब्त करके बुलडोजर कार्रवाई की जाएगी।
130 एकड़ सरकारी जमीन से हटाया अतिक्रमण
बताया जा रहा है कि अगले हफ्ते DTP बाठ मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से लेकर RD सिटी रोड होते हुए गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड तक सड़क से अतिक्रमण हटाया जाएगा। इस रोड पर विकसित रिहायशी सोसाइटीज और कॉलोनियों के रहवासियों ने शिकायत दी है कि हरित एरिया में रेहड़ियां हैं, जिसकी वजह से ट्रैफिक की समस्या हो जाती है और सड़क हादसों की संभावना बढ़ जाती है।
DTP RS बाठ ने बताया कि दिसंबर से लेकर अब तक करीब 130 एकड़ सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया जा चुका है। सदर्न पेरिफेरल रोड, शीतला माता रोड, सदर बाजार, न्यू कॉलोनी रोड, सोहना रोड के अलावा पालम विहार रोड, बीकानेर चौक, सेक्टर-84-88 की मुख्य सड़क से अतिक्रमण हटाया जा चुका है।
DTP RS बाठ ने क्या कहा?
DTP RS बाठ, नोडल अधिकारी ने बताया कि 6 मार्केट को अतिक्रमणमुक्त करने की तैयारी है। कई बार इन मार्केट के दुकानदारों को समझाया है कि वे अतिक्रमण नहीं करें। कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानों के बाहर रेहड़ी और पटरी लगवाई हुई हैं। इनसे किराया वसूल किया जाता है। इस वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.comके साथ।