Bulldozer Action: गुरुग्राम में 250 दुकानों पर चला बुलडोजर, जानें क्या है पूरा मामला
Bulldozer Action in Gurugram: गुरुग्राम में प्रशासन ने 250 दुकानों पर बुलडोजर चलाया है, ताकि बढ़ रहे अतिक्रमण को रोका जा सके। GMDA और MCG द्वारा कार्रवाई की गई है।
By : उषा परेवा
Updated On 2025-08-08 12:06:00 IST
गुरुग्राम में 250 दुकानों पर बुलडोजर चला। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Bulldozer Action in Gurugram: गुरुग्राम में प्रशासन द्वारा करीब 250 दुकानों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। प्रशासन का यह कदम शहर में बढ़ रहे अवैध अतिक्रमण को रोकना है। यह कार्रवाई गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) और गुरुग्राम नगर निगम (MCG) की ओर से की गई है। कार्रवाई के दौरान GMDA और MCG द्वारा कई इलाकों में बुलडोजर चलाकर अवैध अतिक्रमण हटाया गया है।