Bulldozer Action: गुरुग्राम की इस सोसाइटी में गरजा बुलडोजर, जमींदोज कर दिया अवैध निर्माण
Bulldozer Action: गुरुग्राम में सेक्टर-77 की सोसाइटी में अवैध रुप से बने मीटिंग हॉल को ध्वस्त कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस निर्माण को बिना परमिशन के बनाया गया था।
गुरुग्राम में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर।
Bulldozer Action: गुरुग्राम में नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग की ओर से सेक्टर-77 में एम्मार पाम हिल्स सोसाइटी में बुलडोजर चलाया गया। इस सोसाइटी में अवैध रुप से बने मीटिंग हॉल को ध्वस्त कर दिया गया। बताया जा रहा है कि इस सोसाइटी को RWA ने बनवाया था। DTCP के अधिकारियों का कहना है कि जिस मीटिंग हॉल को तोड़ा गया है, उसे विभाग की परमिशन के बिना बनाया गया था। ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह निर्माण कन्डोमिनियम के स्वीकृत प्लान में भी शामिल नहीं था।
विभाग को मिली शिकायत
जिला नगर योजनाकार, प्रवर्तन अमित मधोलिया के मुताबिक, विभाग को सूचना मिली थी कि सेक्टर-77 के पाम हिल्स कॉन्डोनियम एसोसिएश ने नियमों का उल्लंघन करते हुए सोसाइटी के अंदर एक अवैध निर्माण तैयार किया गया था। मधोलिया का कहना है कि विभाग को जब शिकायत मिली तो मामले की जांच की गई, जिसमें सभी आरोपों की पुष्टि हो गई। RWA को इसे ठीक करने को लेकर नोटिस भी जारी किया गया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, इसके बाद टीम ने सोसाइटी में जाकर अवैध रूप से बनाए गए मीटिंग हॉल को ध्वस्त कर दिया।
अवैध निर्माण नियमों का उल्लंघन- मधोलिया
मधोलिया का कहना है कि अधिकारी की परमिशन के बिना किसी तरह का निर्माण नहीं किया जा सकता है। इस तरह के अवैध निर्माण नियमों का उल्लंघन है, इस तरह के उल्लंघन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले पर सेक्टर-77 में पाल हिल्स कॉन्डोमिनियम एसोसिएशन के अध्य अमित मुदगिल का कहना है कि उन्हें विभाग की ओर से कोई नोटिस नहीं मिला है।
विभाग ने नहीं दिया नोटिस- अमित मुदगिल
मुदगिल के मुताबिक सोसाइटी के बुजुर्गों के लिए एक मीटिंग हॉल बनवाया गया था, क्योंकि सोसाइटी में बुजुर्गों के बैठने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है, ऐसे में आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया, बल्कि टीम ने अचानक पहुंचकर निर्माण को ध्वस्त कर दिया।