7 साल के मासूम की निर्मम हत्या: गुरुग्राम में KMP एक्सप्रेस-वे पर मिला शव
बच्चे की मां उसे पिता के पास छोड़कर ड्यूटी पर गई थीं और इसी दौरान वह लापता हो गया था। माता-पिता ने घंटों तलाश की और सुबह गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज कराई।
हरियाणा क्राइम न्यूज।
हरियाणा के गुरुग्राम में एक 7 साल के बच्चे का अपहरण कर बेरहमी से हत्या कर दी गई है। रविवार को खून से लथपथ बच्चे का शव कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेस-वे के पास सुनसान जगह पर फेंका हुआ मिला। इस हृदय विदारक घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बच्चे की मां उसे पिता के पास छोड़कर अपनी ड्यूटी पर गई थीं, और इसी दौरान बच्चा लापता हो गया था।
माता-पिता प्राइवेट कंपनी में करते हैं काम
मृत बच्चे की पहचान आशीष के रूप में हुई है। उसके माता-पिता मूल रूप से राजस्थान के अलवर जिले के रहने वाले हैं, लेकिन फिलहाल गुरुग्राम के फतेहपुर गांव में किराए के मकान में रह रहे हैं। जानकारी के अनुसार आशीष के माता-पिता दोनों ही प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। मां दिन की शिफ्ट में काम करती हैं, जबकि पिता नाइट शिफ्ट में। शनिवार को मां आशीष को अपने पति के पास छोड़कर नौकरी पर गई थीं। जब शाम को वह घर लौटीं, तो आशीष घर पर नहीं था।
घंटों की तलाश और गुमशुदगी की शिकायत
परिजनों ने बताया कि आशीष अक्सर पड़ोस में रहने वाले बच्चों के साथ खेलने चला जाता था और कई-कई घंटों तक गायब रहता था। पड़ोस के एक युवक के साथ भी उसका गहरा लगाव था। जब माता-पिता ने उस युवक से आशीष के बारे में पूछा तो उसने भी कहा कि आशीष उसके पास नहीं आया। इससे माता-पिता की चिंता बढ़ गई।
करीब दो घंटे तक माता-पिता ने मिलकर आशीष की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद पिता को नाइट शिफ्ट में अपनी ड्यूटी पर जाना पड़ा। जब सुबह वह ड्यूटी से लौटे तो देखा कि बच्चा अभी तक घर नहीं लौटा था। इसके बाद उन्होंने फिर से बच्चे की तलाश शुरू की और आज सुबह ही थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई।
शव की परिजनों ने की शिनाख्त
इधर, रविवार दोपहर को कुछ राहगीरों ने KMP एक्सप्रेस-वे के पास एक सुनसान जगह पर बच्चे का शव पड़ा देखा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना पाकर तावडू थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। चूंकि यह क्षेत्र बिलासपुर थाने के अंतर्गत आता था, इसलिए बिलासपुर थाने की पुलिस को भी बुलाया गया।
तावड़ू थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पहचान के लिए आशीष के माता-पिता को सूचित किया। सूचना मिलने पर माता-पिता मौके पर पहुंचे और उन्होंने अपने बच्चे को पहचान लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बच्चे के सीने पर चोट के निशान हैं, जिससे यह संदेह गहरा रहा है कि हत्या के बाद ही शव को KMP एक्सप्रेस-वे के पास फेंका गया होगा।
गहनता से जांच कर रही पुलिस
बिलासपुर थाने के SHO दिलबाग ने बताया कि तावडू थाना की तरफ से जानकारी मिलने पर उनकी टीम मौके पर पहुंची थी, जहां उन्हें बच्चे का शव मिला। उन्होंने पुष्टि की कि शव के बारे में परिवारवालों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि हत्यारों का पता लगाया जा सके।