वोट चोरी: युवा कांग्रेस ने गुरुग्राम थाने में की शिकायत, विज का तंज, स्वयं कन्फ्यूज हैं राहुल गांधी
वोट चोरी पर विवाद खत्म नहीं हो रहा। युवा कांग्रेस ने सेक्टर 5 थाने में शिकायत कर जांच की मांग की तो अनिल विज ने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि वह राहुल गांधी स्वयं ही कन्फ्यूज हैं।
युवा कांग्रेस द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत।
हरियाणा विधानसभा चुनावों में ब्राजीलियन मॉडल के फोटो से बनी 22 वोटों का मामला अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले को लेकर हरियाणा युवा कांग्रेस ने गुरुग्राम के सेक्टर 5 थाना में शिकायत देकर जांच करने तथा कानूनी कार्रवाई की मांग की है। युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष निशित कटारिया ने कहा कि ब्राज़ीलियन मॉडल के फोटो से 22 वोट बनी हुई हैं। जिसने चुनावों में 22 अलग-अलग जगह मतदान भी किया था वह मॉडल अब लातपा है। उसने किन दस्तावेजों पर मतदान किया यह जांच का विषय है। यह घटना न केवल लोकतंत्र की पारदर्शिता पर प्रश्न उठाती है, बल्कि चुनावी तंत्र की विश्वसनीयता पर भी गहरी चोट करती है। शिकायत में आरोप लगाया है कि विदेशी महिला का फोटो लगातार वोटर लिस्ट में अलग-अलग बूथों पर इस्तेमाल हुआ और उसने हर बार अलग पहचान के साथ वोट डाला। सवाल यह उठता है कि आखिर कौन से दस्तावेजों के आधार पर उसकी वोटर आईडी बनी और बिना नागरिकता कैसे किया मतदान।
उन्होंने कहा कि अगर कोई विदेशी नागरिक बिना नागरिकता और वैध पहचान के हरियाणा में इस तरह बार-बार वोट डाल सकती है, तो यह चुनावी प्रणाली की बड़ी चूक है। अब जबकि वह महिला गायब है। शक और गहराता जा रहा है कि कहीं यह पूरा मामला सुनियोजित साजिश का हिस्सा तो नहीं था। कटारिया ने पुलिस से मांग की है कि वह इस पूरे मामले की गहराई से जांच करे। यह पता लगाए कि किसकी मिलीभगत से यह वोटर कार्ड बने, किन दस्तावेजों के जरिए पहचान सिद्ध की गई और आखिर उस विदेशी नागरिक का अब क्या ठिकाना है।
विज बोले, “एजेंसियां जांच कर रही हैं, हिंदुस्तान ऐसे किसी को बख्शेगा नहीं
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने फरीदाबाद में डॉक्टर के पास से 300 किलो आरडीएक्स, एके-47 और ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद होने की घटना को गंभीर मामला बताया है।
उन्होंने कहा कि “यह बहुत गंभीर विषय है। इस पर जल्दबाजी में कोई निष्कर्ष निकालना उचित नहीं होगा। सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं कि यह विस्फोटक सामग्री कहां से आई, किसने दी, इसका उद्देश्य क्या था, और इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं। यह संपूर्ण जांच का विषय है, लेकिन इतना तय है कि हिंदुस्तान ऐसे किसी भी व्यक्ति को बख्शेगा नहीं।”
राहुल गांधी अब राजनीति छोड़ने के बाद नए काम तलाश रहे
अनिल विज ने राहुल गांधी के हाल ही में पेंटिंग बनाते सामने आए वीडियो पर कहा,“राहुल गांधी का राजनीतिक करियर अब समाप्ति की ओर है। बिहार चुनाव के बाद यह पूरी तरह खत्म हो जाएगा। अब वे कभी मछलियां पकड़ते हैं, कभी पेंटिंग करते हैं, कभी खेतों में काम करते हैं। यह देखने की कोशिश कर रहे हैं कि राजनीति छोड़ने के बाद कौन-सा काम उनके लिए उपयुक्त रहेगा। उन्होंने राहुल गांधी के “प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह कहीं भी चले जाएं, लेकिन वोट चोरी के लिए एक दिन पकड़े जाएंगे,” पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “राहुल गांधी स्वयं अपनी बात नहीं समझ पाते। उन्होंने यह दिखाया कि किसी व्यक्ति ने फर्जी वोट डाली, लेकिन इससे यह कैसे साबित होता है कि वह वोट भाजपा को ही गई? संभव है कि वह कांग्रेस ने ही डाली हो। जाली वोट डालना भाजपा की नहीं, कांग्रेस की पुरानी संस्कृति रही है।”
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।