गुरुग्राम में कार-बाइक की टक्कर: एसपीओ को 100 मीटर दूर तक घसीटता रहा कार चालक

गुरुग्राम में कार चालक वेबकर्मी ने पेट्रोलिंग कर रही पुलिस की बाइक टक्कर मार दी। इसके बाद आरोपी पुलिस कर्मी को 100 मीटर दूर तक घसीटकर ले जाने वाला चालक किया गिरफ्तार।

Updated On 2025-10-16 21:32:00 IST

गुरुग्राम में हादसे में क्षतिग्रस्त कार व राइडर।

हरियाणा के गुरुग्राम में बीती रात पेट्रोलिंग कर रही पुलिस की बाइक को कार ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार चालक कार को रोकने की बजाय पुलिस कर्मी को घसीटते हुए 100 मीटर दूर तक ले गया। जब सामने से पुलिस की गाड़ी आती दिखाई दी तो आरोपी चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल सिपाही श्याम व एसपीओ सतीश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। जांच के बाद पता चला कि कार वेबकर्मी के नाम से रजिस्ट्रर्ड है। पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया।

रात को बाइक का सायरन बजाते जा रही थी पुलिस

जानकारी के अनुसार रात करीब एक बजे सदर थाना एसएचओ ड्यूटी जांचने के लिए आईजीएस सीएनजी पंप की तरफ आए थे। जिसके बाद सिपाही श्याम व एसपीओ सतीश अपनी राइडर लेकर सायरन बजाते हुए सुभाष चौक की तरफ निकल गए। जब राइडर सेक्टर में एक निजी स्कूल के पास पहुंची तो पीछे से एक कार ने राइडर को टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक फुटपाथ पर जाकर गिर गई। हादसे के बाद एसपीओ सतीश उछलकर कार के बोन्ट पर आकर आधा नीचे व आधा ऊपर गिरा। फिर भी कार चालक ने कार को रोकने की बजाय उसे भगा लिया तथा 100 मीटर तक सतीश को घसीटते हुए ले गया। जब कार चालक को सामने से सदर थाना एसएचओ की गाड़ी आती दिखाई दी तो वह कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

उद्योग विहार की कंपनी का कर्मी निकला आरोपी

पुलिस ने कार नंबर के आधार पर जांच की तो पता चला कि कार अभिनव उद्योग विहार की कंपनी में एक वेब डिजानर है। हादसे में घायल सिपाही श्याम महेंद्रगढ़ के बागोत गांव का रहने वाला है। एसएचओ बलराज ने बताया कि हादसे में घायल दोनों पुलिस कर्मियों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। कार के रजिस्ट्रेशन के आधार पर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News