Delhi Blast: फरीदाबाद में डॉक्टर मुजम्मिल के 2 और ठिकानों का खुलासा, NIA ने किया पर्दाफाश

Terrorist Doctor Muzammil Locations: NIA ने डॉक्टर मुजम्मिल को लेकर उसके 2 और ठिकानों का खुलासा किया है, जिसमें मकान किराए पर लेने से लेकर विस्फोट सामग्री छिपाने तक के बारे में पता लगा है।

Updated On 2025-11-27 15:20:00 IST

आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल की लोकेशन का खुलासा। 

Terrorist Doctor Muzammil Locations: दिल्ली में लाल किला धमाके की जांच लगातार जारी है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) द्वारा नए-नए खुलासे हो रहे हैं। NIA ने अब अल-फलाह यूनिवर्सिटी से गिरफ्तार आतंकी डॉक्टर मुजम्मिल शकील को लेकर 2 बड़े खुलासे किए हैं पहला खुलासा मुजम्मिल शकील की लोकेशन को लेकर किया गया है, वहीं दूसरा खुलासा अमोनियम नाइट्रेट से जुड़ा हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक NIA की जांच में खुलासा हुआ है कि डॉक्टर मुजम्मिल शकील ने फरीदाबाद के फतेहपुर तगा और धौज के अलावा खोरी जमालपुर गांव में मकान किराए पर लिया था। बताया जा रहा है कि खोरी जमालपुर गांव अल-फलाह यूनिवर्सिटी से करीब 4 किलोमीटर की दूरी पर है। यहां पर मुजम्मिल ने हर महीने 8 हजार रुपए के हिसाब से 3 बेडरूम का मकान किराए पर लिया था। जांच में सामने आया है कि यह मकान खोरी जमालपुर के पूर्व सरपंच जुम्मा का है। जुम्मा की प्लास्टिक रॉ मटेरियल की फैक्ट्री है, जिसके ऊपर कमरे बने हुए हैं।

सरपंच जुम्मा का लिया था कमरा

NIA टीम द्वारा पूछताछ के दौरान जुम्मा ने बताया मुजम्मिल शकील ने कमरा यह कहकर लिया था कि वह यहां पर कश्मीरी फलों का कारोबार करना चाहता है। जिसके चलते उसे ज्यादा जगह की जरूरत है और वह कश्मीर के फल मंगाकर यहां के बाजार में सप्लाई करना चाहता है। जुम्मा ने आगे कहा कि ढाई महीने बाद ही मुजम्मिल ने कमरा यह कहकर खाली कर दिया था कि यहां पर गर्मी ज्यादा है।

जुम्मा के मुताबिक वह मुजम्मिल को पहले से नहीं जानते थे। उन्होंने कहा कि उनके भतीजे को कैंसर हो गया था, जिसे लेकर वह अल-फलाह अस्पताल गए थे, जहां उनकी पहली मुलाकात मुजम्मिल से हुई थी। इस दौरान डॉक्टर उमर नबी से भी वह मिले, लेकिन इलाज के दौरान उनका ज्यादा कांटेक्ट मुजम्मिल से रहा था। जुम्मा का यह भी कहना है कि मुजम्मिल किराए पर जब मकान लेने आया था, तब उसके साथ अल-फलाह यूनिवर्सिटी की डॉक्टर शाहीन सईद थी। जांच में यह भी सामने आया है कि किराए पर मकान लेने के बाद शाहीन के साथ कई बार मुजम्मिल यहां आया था।

किसान बदरू के साथ था कनेक्शन

अमोनियम नाइट्रेट के मामले में पता लगा कि अल-फलाह यूनिवर्सिटी की मस्जिद के पास तगा गांव के रहने वाले किसान बदरू की जमीन है। यहां पर मुजम्मिल अमोनियम नाइट्रेट के कट्‌टों यहीं लाकर रखता था। बताया जा रहा है कि बदरू नमाज पढ़ने जब मस्जिद में आता था, उसी दौरान मुजम्मिल से मुलाकात हुई थी।

मुलाकात के बहाने बदरू को अमोनियम नाइट्रेट के कट्‌टों को कुछ दिन रखने के मना लिया था। इस मामले में इमाम इश्तियाक ने भी उनकी मदद की थी। जांच में सामने आया है कि बदरू के खेत में बने कमरे में 12 दिन तक अमोनियम नाइट्रेट के कट्‌टों समेत दूसरा सामान रखा गया था। जिसके बाद बदरू ने मुजम्मिल से कहा था कि यहां चोरी हो सकती है। जिसके बाद मुजम्मिल ने पूरा सामान फतेहपुर तगा गांव में इमाम इश्तियाक के घर पर रखवा दिया था।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

Tags:    

Similar News