फरीदाबाद में युवक की हत्या: दिनदहाड़े ग्यारह बदमाशों ने किए चाकुओं से 12 वार, इंस्टाग्राम पर दी थी जान से मारने की धमकी

Murder in Faridabad: फरीदाबाद में एक युवक को चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी गई। कुछ दिन पहले युवक को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Updated On 2024-12-25 13:18:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Murder in Faridabad: फरीदाबाद से युवक की हत्या का मामला सामने आया है। आरोपियों ने युवक पर चाकू से करीब 12 वार किए। जिसके बाद आरोपी युवक को लहूलुहान हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

मृतक के दोस्त ने पुलिस को क्या बताया ?

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला बसेला कॉलोनी का है। मृतक की पहचान अंशुल के रूप में हुई। मृतक के दोस्त अनमोल ने पुलिस को बताया कि अंशुल की कुछ दिन पहले कुछ लड़को से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद आरोपियों ने इंस्टाग्राम पर अंशुल को जान से मारने की धमकी दी थी। अनमोल ने बताया कि बीते दिन यानी 24 दिसंबर मंगलवार के दिन दोपहर 3 बजे अंशुल अपने दोस्तों के साथ गली में खड़ा था। उस दौरान कुछ बदमाशों ने दिन दहाड़े अंशुल पर चाकुओं से हमला कर दिया।

युवक की हत्या क्यों की गई ?

आरोपियों ने अंशुल पर चाकू से 12 वार किए। जिसके बाद अंशुल घायल अवस्था में जमीन पर गिर गया। जिसके बाद अंशुल को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अनमोल ने पुलिस को बताया कि कॉलोनी में 16 लड़कों का ग्रुप है। ओल्ड फरीदाबाद और बसेलवा कॉलोनी इलाके में यह लड़के दबदबा कायम करने के लिए आए दिन गुंडागर्दी फैलाते हैं। इस बात पर अंशुल की आरोपियों से कहासुनी हो गई थी। इस बात की रंजिश रखते हुए आरोपियों ने अंशुल की हत्या कर दी है।

Also Read: रोहतक में युवक का मर्डर, परिवार मना रहा था ताऊ की तेरहवीं...इधर बुझ गया घर का इकलौता चिराग

परिजन ने पुलिस को क्या बताया ?

अंशुल के परिजन का कहना है कि जब उसे इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी मिली थी। तब वह इसकी शिकायत लेकर ओल्ड फरीदाबाद थाने गए थे। जहां पर एक पुलिसकर्मी ने उन्हें हंसते हुए कहा कि कोई किसी को ऐसे ही जान से नहीं मारता। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। परिजन का कहना है कि अगर उस दिन पुलिस कार्रवाई कर देती तो आज उनका बेटा जिंदा होता। फिलहाल पुलिस ने बयानों के आधार पर 11 हमलावरों के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Also Read: यमुनानगर में दिनदहाड़े युवक की हत्या, छह लोगों ने किए धारदार हथियार से किए ताबड़तोड़ वार, भाई ने बताई पूरी घटना

Similar News