फरीदाबाद में नवजात शिशुओं के मिले शव: एक दिन के बच्चे को पॉलीथिन में लपेटकर कूड़े में फेंका, दूसरा झाड़ियों में मिला 

फरीदाबाद में दो स्थानों पर नवजात बच्चों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Updated On 2025-01-07 22:01:00 IST
नवजात बच्चों के शव मिलने के मामले में केस दर्ज। 

फरीदाबाद: एक ही दिन में अलग-अलग स्थानों पर दो नवजात शिशुओं के शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। एक नवजात बच्चे का शव जहां झाड़ियों में पड़ा मिला, वहीं दूसरा नवजात कूड़े के ढेर में पॉलीथिन में लिपटा हुआ मिला। नवजात बच्चों के मिलने से मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल (Civil Hospital) भेज दिया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

चंदावली गांव के पास कूड़े के ढेर में पड़ा था शव

जानकारी अनुसार सदर थाना क्षेत्र में नवजात बच्चे का शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना चंदावली गांव (Chandavali Village) के पास की है, जहां कूड़े के ढेर पर एक सफेद पॉलीथीन पड़ी हुई थी। कूड़े के ढेर से एक व्यक्ति ने जब पॉलीथिन को उठाया तो उसमें नवजात बच्चे का शव लिपटा हुआ मिला। बच्चे का जन्म एक दिन पहले ही हुआ था। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया।

गांव डीग की झाड़ियों में पड़ा था शव

फरीदाबाद में दूसरी घटना सदर थाना क्षेत्र के डीग गांव की है। यहां पंचायत की जमीन के पास झाड़ियों में करीब 3-4 महीने का गर्भस्थ शिशु मृत अवस्था में पड़ा मिला। इसे भी पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए अस्पताल भिजवाया है। सदर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि मामले की तह तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले में आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।

Similar News