Rapid Metro: नोएडा एयरपोर्ट से कनेक्ट होगी रैपिड मेट्रो, NCR में बनेगा आर्थिक गलियारा, CM सैनी का ऐलान
Faridabad Rapid Metro: सीएम सैनी मोबिलिटी इंडिया सम्मेलन में शामिल हुए। उस दौरान उन्होंने NCR में नया आर्थिक गलियारा बनाने और रैपिड मेट्रो को नोएडा एयरपोर्ट से कनेक्ट करने का फैसला लिया।
फरीदाबाद रैपिड मेट्रो नोएडा एयरपोर्ट से कनेक्ट होगी।
Faridabad Rapid Metro: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मेट्रो नेटवर्क का विस्तार गुरुग्राम, फरीदाबाद, बहादुरगढ़ और सोनीपत तक किया जाएगा। इसके साथ-साथ नमो भारत रेल को भी हरियाणा के विकास में अहम जगह दी गई है। गुरुग्राम मेट्रो को दिल्ली एयरपोर्ट से, जबकि फरीदाबाद रैपिड मेट्रो को नोएडा एयरपोर्ट और करनाल को नमो भारत के माध्यम से हिसार एयरपोर्ट से कनेक्ट करने की योजना बनाई गई है।
गुरुग्राम में 18वें अर्बन मोबिलिटी इंडिया सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में नया आर्थिक गलियारा बनाने का फैसला लिया गया है। गलियारा बन जाने के बाद लोगों को सुरक्षित, आरामदायक सफर की सुविधा मिली। इस मौके पर सीएम सैनी ने परिसर में शहरी विकास और गतिशीलता को दर्शाती विकासात्मक प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया।
12 शहरों में आधुनिक सिटी बस की सुविधा
सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार इस बात पर भी ध्यान दे रही है कि बड़े बुनियादी ढांचे के साथ कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिले। शहरों में इलेक्ट्रिक और CNG बसों, ई-रिक्शा और साइकिल ट्रैक को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। गुरुग्राम समेत 12 मुख्य शहरों फरीदाबाद, पंचकूला, रोहतक, करनाल, हिसार, पानीपत, यमुनानगर, सोनीपत, भिवानी, रेवाड़ी, कुरुक्षेत्र और अंबाला में आधुनिक सिटी बसों की सुविधा भी शुरू की जाएगी।
ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत प्रदेश में चार्जिंग स्टेशनों का तेजी से विस्तार हो रहा है। सीएम ने आगे कहा कि शहरों की योजना में स्थायी गतिशीलता और ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट को प्राथमिकता दी जा रही है।
विकास और गतिशीलता को बढ़ावा
सरकार की तरफ से परिवहन को इस तरह से एकीकृत किया जाएगा, ताकि शहरीकरण पर काबू पाया जा सके। संसाधनों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर सकेंगे। सीएम सैनी ने यह भी कहा, 'हम 21वीं सदी के उस मोड़ पर खड़े हैं, जहां शहरी विकास की गति और दिशा, हमारी मोबिलिटी प्रणालियों से तय होती है।' इसे देखते हुए इस साल का विषय 'शहरी विकास और गतिशीलता का मेल' चुनाव किया गया है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।