फरीदाबाद में बॉक्सर मैरी कॉम के घर चोरी: CCTV में दिखे 6 बदमाश, इवेंट में हिस्सा लेने मेघालय गई थीं विश्वचैंपियन

पड़ोसियों ने बताया कि मैरी कॉम पिछले तीन साल से यहां रह रही थीं। उन्होंने सुना था कि वह इस घर को बेचना चाहती हैं। घर के लंबे समय तक खाली रहने से चोरों को वारदात को अंजाम देने का मौका मिल गया।

Updated On 2025-09-28 13:40:00 IST

फरीदाबाद में मैरी कॉम के घर चोरी। 

छह बार की विश्व चैंपियन और ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज मैरी कॉम के फरीदाबाद स्थित घर में बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। सेक्टर-46 स्थित उनके मकान को चोरों ने उस समय निशाना बनाया जब वह एक इवेंट में हिस्सा लेने के लिए मेघालय गई थीं। घर में कोई भी मौजूद नहीं था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और चोरों को पकड़ने के लिए सात टीमें गठित की हैं।

जब घर पर कोई नहीं था, तब हुई चोरी

मैरी कॉम पिछले तीन साल से अपने परिवार के साथ फरीदाबाद के सेक्टर-46 में रह रही हैं। चोरी की यह वारदात 24 सितंबर की रात को हुई। मैरी कॉम पिछले लगभग दो हफ्तों से एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मेघालय गई हुई हैं, जिसके कारण घर पूरी तरह से खाली था।

पड़ोसियों ने सीसीटीवी फुटेज में छह चोरों को चोरी का सामान लेकर भागते हुए देखा। यह घटना तड़के सुबह 4 बजे के आसपास हुई। फुटेज में चोर एक-एक करके सामान ले जाते हुए कैद हुए हैं—पहले एक चोर बैग लेकर जाता है फिर दूसरा चोर टीवी लेकर और तीसरा चोर स्कूटर पर एक पोटली लेकर जाता दिखाई देता है। बाकी तीन चोर पैदल भागते हुए सामान ले गए।

26 सितंबर को हुआ चोरी का खुलासा

मैरी कॉम के घर में चोरी का पता 26 सितंबर को तब चला जब पड़ोसियों ने कॉलोनी के सीसीटीवी फुटेज की रिकॉर्डिंग देखी। पड़ोसी अतीत ने बताया कि उन्हें मैरी कॉम के घर चोरी होने की जानकारी फोन पर मिली। उन्होंने तुरंत मैरी कॉम से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो पाई। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। जब मैरी कॉम से संपर्क हुआ तो उन्हें सीसीटीवी फुटेज की फोटो भेजकर घटना की जानकारी दी गई।

पड़ोसी संदीप बंसल ने बताया कि मैरी कॉम पिछले तीन साल से इस मकान में रह रही थीं। इस चोरी की वारदात से इलाके के लोगों में डर और गुस्सा है, क्योंकि कॉलोनी में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं।

पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची

चोरी की सूचना मिलने के बाद 27 सितंबर की शाम को सूरजकुंड थाना पुलिस, क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटना स्थल का बारीकी से मुआयना किया और महत्वपूर्ण सबूत जमा किए। पुलिस ने आस-पास के घरों के बाहर लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी कब्जे में ली है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके।

मैरी कॉम घर बेचना चाहती थीं

पड़ोसी संदीप बंसल ने यह भी बताया कि मैरी कॉम पिछले करीब तीन महीने से घर पर या आसपास नजर नहीं आई थीं, न ही उनका कोई पारिवारिक सदस्य दिखाई दिया। उन्होंने सुना था कि मैरी कॉम इस घर को बेचना चाहती हैं। पहले इसी घर में कुछ बच्चे ट्रेनिंग के लिए भी आते थे, लेकिन पिछले कुछ समय से वह गतिविधि भी बंद हो चुकी थी। घर के खाली होने से चोरों को वारदात को अंजाम देने का आसान मौका मिल गया।

चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने 7 टीमें बनाई

सूरजकुंड थाना प्रभारी प्रहलाद कुमार ने जानकारी दी कि पुलिस ने चोरों की तलाश के लिए 7 विशेष टीमें बनाई हैं। पुलिस सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरों के आधार पर अपनी जांच आगे बढ़ा रही है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि पुलिस जल्द ही सभी चोरों को गिरफ्तार कर लेगी। यह घटना दिखाती है कि वर्ल्ड चैंपियन के घर भी सुरक्षित नहीं हैं, जिससे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं। 


अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ। 

Tags:    

Similar News