दिल्ली ब्लॉस्ट मामला: जांच एजेंसियों के रडॉर पर मेवात के हवाला कारोबारी और नेता, हड़कंप
कासिम खान, नूंह दिल्ली कार बम ब्लॉस्ट अब फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी से मेवात शिफ्ट होता दिख रहा है। मेवात में हवाला कारोबारियों पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर से हड़कंप मच गया है।
नूंह में जांच के लिए पहुंची जांच टीम।
दिल्ली कार बम ब्लॉस्ट की जांच अब धीरे-धीरे फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी से अब भारत में मुस्लमानों का मक्का कहे जाने वाले हरियाणा के मेवात की तरफ शिफ्ट होने लगी है। नूंह में आतंक उमर के किराये पर मकान लेने व फिरोजपुरा झिरका के ATM से पैसे निकालने का प्रयास करने का मामला सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने मेवात के हवाला कारोबारियों को निशाने पर ले लिया है। कारोबारियों की धरपकड़ के लिए सुरक्षा एजेंसियों की छापेमारी से हवाला कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा है। हवाला करोबारी रिजवान खान व सोएब को हिरासत में लेने की भी सूचना है।
आतंकी गतिविधियों के लिए फंडिंग की आशंका
सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी उमर की मेवात में सक्रियता को देखते हुए मेवात के हवाला कारोबारियों को अपने रडॉर पर ले लिया है। जांच एजेंसियों को आशंका है कि मेवात के हवाला कारोबारियों ने आतंकी गतिविधियों के लिए फंडिंग की है। इसी आशंका के चलते जांच एजेंसियों ने मेवात के दो हवाला कारोबारियों को हिरासत में लिया है। बताया जाता है कि हिरासत में लिए गए दो हवाला कारोबारियों की गतिविधियां दिल्ली में कार बम ब्लॉस्ट करने वाली आतंकी उमर से जुड़ी हुई थी। दिल्ली ब्लॉस्ट के तार मेवात के हवाला कारोबारियों से जुड़ने से जिले में हवाला कारोबारियों व उनसे जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है।
दो बड़े नेताओं के नाम की भी चर्चा
जांच एजेंसी की टीमें रात के अंधेरे में अलग-अलग क्षेत्रों में दबिश दे रही हैं। दो बड़े स्थानीय नेताओं के जांच एजेंसियों के रडॉर पर आने से मामला अब और गंभीर होता दिख रहा है। हालांकि अभी तक नेताओं के नाम सामने नहीं आ पाए हैं। मेवात में सुरक्षा एजेंसियों की बढ़ती सक्रियता व हवाला कारोबारियों व नेताओं के नाम जुड़ने से अल फलाह यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों के परिजनों की चिंता भी बढ़ गई है। दो दिन पहले डॉ. रिहान के घर की दोबारा तलाशी ली गई थी। इस दौरान कपड़ों व जूत्तों की भी गहनता से जांच की। परिजनों के सामने न आने से अभी तक ज्यादा जानकानी नहीं मिल पाई है।
पांच की पहले हो चुकी गिरफ्तारी
दिल्ली कार ब्लॉस्ट के बाद सुरक्षा एजेंसी मेवात से तीन डॉक्टरों सहित पांच लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं। जिनमें चीन से MBBS कर दो नवंबर को अल फलाह यूनिवर्सिटी से इंटर्नशिप पूरी करने वाले सुनहेड़ा गांव निवासी डॉ. मुस्तकीम और अल फलाह में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे अहमदबास निवासी मोहम्मद भी शामिल है। इससे पहले सुरक्षा एजेंसी आतंकी डॉ. उमर को मोनियम नाइट्रेट बेचने वाली कारोबारी मुकेश, डॉ. रिहान व एक इलेक्ट्रीशियन सलीम को हिरासत में ले चुकी थी तथा आने वाले दिनों में कुछ और गिरफ्तारी हो सकती हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।