अर्जुन अवार्डी के साथ हरिद्वार में हादसा: पूर्व कबड्डी कप्तान व भाजपा नेता दीपक हुड्डा गंगा में बहे, पुलिस बनी देवदूत
शिवरात्रि के दिन ही पूर्व भारतीय कबड्डी कप्तान व भाजपा नेता दीपक हुड्डा को हरिद्वार में नया जीवन मिला। गंगा स्नान के वक्त वह बह गए, लेकिन उत्तराखंड पुलिस देवदूत बनकर आ गई।
हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए गए पूर्व कबड्डी खिलाड़ी व भाजपा नेता दीपक हुड्डा को उत्तराखंड पुलिस ने डूबने से बचाया।
अर्जुन अवार्डी के साथ हरिद्वार में हादसा : शिवरात्रि पर हरिद्वार में गंगा नहाने गए अर्जुन अवार्डी पूर्व भारतीय कबड्डी कप्तान व भाजपा नेता दीपक निवास हुड्डा पानी में बह गए। बहाव तेज होने की वजह से वह खुद को संभाल नहीं पाए। गनीमत यह रही कि पास में ही उत्तराखंड पुलिस का बचाव दल गंगा में मौजूद था। समय रहते दीपक हुड्डा का रेस्क्यू कर उन्हें बोट पर चढ़ा लिया गया। इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर पुलिस ने डाला रेस्क्यू का वीडियो
उत्तराखंड पुलिस ने घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा किया। 1 मिनट 20 सेकंड के इस वीडियो में PAC की 40वीं वाहिनी की टीम गंगा में फंसे दीपक हुड्डा को निकालती नजर आ रही है। वीडियो के साथ पुलिस ने लिखा कि स्टार कबड्डी खिलाड़ी… और #UttarakhandPolice का स्टार रेस्क्यू! अर्जुन अवॉर्डी व भारतीय टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा हरिद्वार में गंगा के तेज बहाव में फंसे। मौके पर मौजूद 40वीं वाहिनी ने तुरंत रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित निकाला। दीपक हुड्डा ने भी टीम को दिल से धन्यवाद कहा।
वीडियो में बोट पकड़े नजर आ रहे हैं दीपक हुड्डा
वीडियो की शुरुआत में एक व्यक्ति गंगा नदी में PAC की लाइफ बोट से लटका हुआ नजर आता है। इसके बाद टीम के सदस्य उसे ऊपर खींचकर बोट में बैठाते हैं। पूरी टीम लगातार उसकी हालत पूछती है और उसे संभालते हुए किनारे की ओर ले जाती है। बोट के किनारे पहुंचते ही अन्य जवान रेस्क्यू किए गए व्यक्ति को संभालते हैं। वीडियो में गंगा पुल पर बड़ी संख्या में लोग भी दिखाई देते हैं, जो रेस्क्यू ऑपरेशन को देख रहे होते हैं।
दीपक ने उत्तराखंड पुलिस को शुक्रिया कहा
एक चैनल को दिए इंटरव्यू में दीपक हुड्डा ने बताया कि वे शिवरात्रि पर हरिद्वार गंगा स्नान के लिए गए थे। उनके साथ अंकल व दोस्त थे। वह पानी के थोड़ा अंदर नहाने चले गए थे, जहां उनका पैर फिसल गया और वह बहने लगे। उन्हें तैरना आता है, इसलिए वह हाथ-पैर चलाने लगे। इतनी देर में ही पास में बचाव दल की बोट न उन्हें आकर बचा लिया। यह केवल एक हादसा था, जो किसी के साथ भी हो सकता है। वह उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद करते हैं।
दीपक हुड्डा ने महम से विधानसभा चुनाव लड़ा था
दीपक हुड्डा हरियाणा के रोहतक जिले के चमारिया गांव से हैं। उन्होंने 2009 में कबड्डी खेलना शुरू किया और जल्द ही राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई। वह भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान रह चुके हैं और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। राजनीति में उन्होंने 12 फरवरी 2024 को प्रवेश किया था, जब उन्होंने भारतीय जनता पार्टी जॉइन की। बीजेपी ने उन्हें विधानसभा चुनाव में महम सीट से उम्मीदवार बनाया था, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
पत्नी स्वीटी बूरा के साथ विवाद बढ़ा
मार्च में ही दीपक हुड्डा का अपनी पत्नी व बॉक्सर स्वीटी बूरा के साथ घरेलू विवाद हो गया। इसमें स्वीटी ने दीपक के खिलाफ हिसार में FIR दर्ज करवाई। वहीं, दीपक ने भी स्वीटी के परिवार पर पैसे ऐंठने के आरोप लगाए। अभी दोनों का विवाद जारी है।