Lado Lakshmi Yojna Haryana: हर महीने महिलाओं को देना होगा जिंदा होने का सबूत, तब मिलेंगे 2100 रुपये

हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना में एक नवंबर से महिलाओं को 2100 रुपये महीना मिलना शुरू हो जाएंगे। इसमें बड़ी शर्त रहेगी कि महिलाओं को हर महीने अपना जीवित होने का सबूत देना पड़ेगा ताकि फर्जीवाड़ा रोका जा सके।

Updated On 2025-09-19 18:56:00 IST

हरियाणा में लाडो लक्ष्मी योजना ऐप का सीएम नायब सैनी 25 सितम्बर को करेंगे शुभारंभ। 

Lado Lakshmi Yojna Haryana : हरियाणा सरकार की लंबित पं. दीनदयाल उपाध्याय लाडो लक्ष्मी योजना नवंबर माह से शुरू होने जा रही है। योजना में करीब 20 लाख महिलाओं को हर माह 2100 रुपये दिए जाएंगे। लेकिन इस योजना में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सरकार कई जरूरी कदम उठा रही है। पात्र महिलाओं को हर माह अपने जीवित होने का सबूत देना होगा, तब जाकर अगले माह की राशि खाते में आएगी। 25 सितंबर से इस योजना का ऐप शुरू हो जाएगा, जिस पर महिलाओं को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। पंचकूला में राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ऐप लॉन्च करेंगे।

ऐप पर ऐसे देंगे जीवित होने का सबूत

इस योजना की सबसे अहम शर्त यह है कि लाभ पाने वाली हर महिला को हर महीने यह साबित करना होगा कि वह जीवित है। इसके लिए सरकार ने ऐप पर लाइवलीनेस प्रूफ देने की व्यवस्था की है। महिलाओं को मोबाइल ऐप खोलकर आंख झपकानी होगी और मुस्कान दिखानी होगी। इस प्रक्रिया के जरिए सिस्टम यह प्रमाणित करेगा कि महिला वास्तव में मौजूद है और पैसा सही व्यक्ति तक पहुंच रहा है।

कैसे मिलेगा 2100 रुपये?

कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने बताया कि योजना का ऐप 25 सितंबर को लॉन्च होते ही महिलाओं का रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। जिस महिला ने 25 सितंबर को रजिस्ट्रेशन कराया है, उसे 1 नवंबर से हर महीने 2100 रुपये सीधे बैंक खाते में मिलना शुरू हो जाएंगे। यदि कोई महिला बाद में रजिस्ट्रेशन कराती है तो उसे पंजीकरण की तारीख से एक महीने बाद राशि प्राप्त होगी।

ऐप का ट्रायल रहा सफल

मंत्री कृष्ण बेदी ने बताया कि योजना का ट्रायल प्रदेशभर में किया गया और इसमें किसी भी तरह की तकनीकी गड़बड़ी या शिकायत सामने नहीं आई। इसी वजह से अब इसे बड़े पैमाने पर लागू किया जा रहा है। सरकार का दावा है कि यह योजना महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा देने में मील का पत्थर साबित होगी। बता दें कि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने वादा किया था कि महिलाओं को 2100 रुपये देंगे। अब इस वादे को पूरा करते हुए योजना शुरू की जा रही है।

यह भी पढ़ें : लाडो लक्ष्मी योजना में यह हैं शर्तें, जानें कितनी होनी चाहिए आय व उम्र

ठग भी हुए सक्रिय, बचने की अपील

मंत्री ने यह भी चेतावनी दी कि योजना का फायदा उठाने के नाम पर कुछ गिरोह सक्रिय हो गए हैं। ये लोग महिलाओं से पैसे लेकर रजिस्ट्रेशन कराने का झांसा दे रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि किसी भी महिला को किसी सेंटर पर जाने या किसी को पैसे देने की जरूरत नहीं है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है और महिलाएं अपने मोबाइल फोन से घर बैठे रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं। एक ही मोबाइल फोन से कई महिलाओं के पंजीकरण भी किए जा सकते हैं।

गलत जानकारी पर होगी वसूली

मंत्री कृष्ण बेदी ने यह भी स्पष्ट किया कि ऐप पर गलत जानकारी अपलोड करना संभव नहीं है। सिस्टम इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि केवल सही और पूरे दस्तावेज अपलोड होने पर ही पंजीकरण सफल होगा। अगर कोई महिला गलत दस्तावेज़ देकर योजना का लाभ लेती है और बाद में मामला सामने आता है, तो उससे पूरा पैसा वापस वसूला जाएगा।

25 सितंबर को होगा भव्य शुभारंभ

पंचकूला में होने वाले राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस योजना की औपचारिक शुरुआत करेंगे। इसी दिन सभी जिलों में भी मंत्री और विधायक कार्यक्रमों में शामिल होकर महिलाओं को योजना की जानकारी देंगे। 25 सितंबर को वरिष्ठ भाजपा नेता पं. दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिवस है और उनके नाम पर ही इस योजना का शुभारंभ किया जा रहा है। 

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
Tags:    

Similar News