प्यार, तकरार और मर्डर: प्रेमी ने डेढ़ साल पहले की थी किशोरी की हत्या, शव को यमुना में फेंका

गांव धीन से लापता किशोरी की हत्या उसी के प्रेमी ने की थी। आरोपी ने पहले सोशल मीडिया से प्रेम के जाल में फंसाया और फिर मामूली विवाद के बाद हत्या कर शव को यमुना में फेंक दिया।

Updated On 2025-10-26 21:31:00 IST

सोशल मीडिया पर सचिन व माही का फाइल फोटो। 

हरियाणा में अंबाला के गांव धीन की किशोरी माही के लापता होने का राज आखिरकार डेढ़ साल बाद खुल गया है। सोहना गांव के सचिन ने पहले सोशल मीडिया को माध्यम बनाकर माही को अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर हत्या का उसके शव को नहर में फेंककर अपने गुनाह को छुपाने का प्रयास किया था। हत्याकांड में दूसरों को शामिल करने की आरोपी की एक गलती अब उस पर भारी पड़ गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट से चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। ताकि हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों के साथ हत्या के कारणों का पता लगाया जा सके।

ऐसे कबूला अपना गुनाह

लापता किशोरी की तलाश में जुटी पुलिस को जब हत्याकांड की भनक लगी तो पुलिस ने आरोपियों तक पहुंचने के रास्ते तलाशने शुरू कर दिए। पुलिस ने जब माही के आरोपी से पूछताछ की तो पहले उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, परंतु आखिरकार उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने करीब डेढ़ साल ही माही की हत्या कर शव को यमुना में फेंक दिया था। आरोपी से पूछताछ में कई और भी खुलासे हुए हैं, परंतु हत्या के वास्तविक कारण अभी तक स्पष्ट रूप से सामने नहीं आ पाए हैं। अब माही के परिवार ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की है।

प्यार, धोखा और कत्ल

बताया जाता है कि आरोपी सचिन ने माही को प्यार के जाल में फंसा रखा था। दोनों दोसड़का क्षेत्र में किराए के मकान में रहते थे। हत्या के दिन सचिव व माही के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद सचिन ने माही की हत्या कर दी। थाना प्रभारी प्रमोद राणा ने बताया कि आरोपी सचिन ने माही की हत्या की बात स्वीकार कर ली है। आरोपी को कोर्ट से चार दिन का रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान हत्या के कारण, तरीका और अन्य शामिल लोगों की भूमिका की गहन जांच की जाएगी। रिमांड के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आ सकते हैं। यह भी जांच की जा रही है कि क्या हत्या के बाद आरोपी ने किसी अन्य व्यक्ति की मदद ली थी या शव को छुपाने में किसी और की भूमिका रही। पुलिस ने माही की मोबाइल लोकेशन, कॉल रिकॉर्ड और सोशल मीडिया चैट्स को भी खंगालना शुरू कर दिया है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News